जलमग्न कोलकाता को कब मिलेगी बारिश से राहत, क्या बताया मौसम विभाग ने?

इस बार कोलकाता में बादल फटने की वजह से हुई अतिभारी बारिश ने महानगर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि बारिश से छुटकारा मिल गया है तो यह आपकी गलतफहमी है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 23, 2025 17:37 IST

एक ओर जहां कोलकाता में त्योहारों की तैयारियां अपने चरम पर हैं। उससे ठीक पहले कुछ घंटों की बारिश ने कोलकाता (Kolkata rain) को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। अब तक पहाड़ों पर आपने अक्सर सुना होगा कि बादल फटने की वजह से मूसलाधार बारिश सैलाब लेकर आया है। लेकिन इस बार कोलकाता में बादल फटने की वजह से हुई अतिभारी बारिश ने महानगर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। अगर मंगलवार को दिन में हुई हल्की बारिश को देखकर आप सोच रहे हैं कि बारिश से छुटकारा मिल गया है और अब दुर्गा पूजा को पूरी तरह से एंजॉय कर सकेंगे तो यह आपकी गलतफहमी है।

क्यों कहा जा रहा है कि कोलकाता में बादल फटा?

सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि कोलकाता में बादल फटने की वजह से भारी बारिश हुई है! दरअसल, जब करीब 1 घंटे तक लगातार 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होती है, तब उसे Cloudburst या बादल फटने की वजह से हुई बारिश कहा जाता है।

सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक कुछ ऐसा ही कोलकाता में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में कुल 7 ऐसी जगहें हैं, जहां 1 घंटा या उससे ज्यादा समय तक 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। बताया जाता है कि कई जगहों पर तो 2 घंटे में 200 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी।

टूटा कई सालों का रिकॉर्ड

अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर की रात से 23 सितंबर की सुबह तक कोलकाता में जितनी बारिश हुई है, इसने पिछले लगभग 39 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इससे पहले वर्ष 1978 में कोलकाता में 24 घंटों के अंदर 369.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बताया जाता है कि कोलकाता में 24 घंटों के अंदर हुई सर्वाधिक बारिश के तौर पर 22-23 सितंबर 2025 की इस रात ने अपनी जगह ऑल टाइम सूची में भी पक्की कर ली है।

इंटरवल हुआ है, पिक्चर अभी भी बाकी है

अगर आप यह सोच रहे हैं कि बारिश से आपको राहत मिल गयी है, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि मौसम विभाग के अधिकारी बता रहे हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

इसके प्रभाव से ही मंगलवार को दक्षिण 24 परगना और कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में अतिभारी बारिश हुई थी। निम्न दबाव के इस क्षेत्र की वजह से ही बंगाल में पानी वाले बादल प्रवेश कर रहे हैं। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार मंगलवार की शाम को एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है।

Prev Article
कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सके कई विमान, एयरपोर्ट ही नहीं पहुंच सकें पायलट व क्रु
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: