कोलकाता में तेज हवाओं के झोंके से न्यू टाउन के पास दुर्गा पूजा पंडाल का तोरण ढहा

जिस समय यह तोरण ढहा, तब उस रास्ते पर एक चारपहिया गाड़ी खड़ी थी। तोरण टूट कर उस गाड़ी पर ही गिरी। हालांकि इस समय गाड़ी के अंदर कोई भी नहीं बैठा था।

By Moumita Bhattacharya

Oct 01, 2025 18:42 IST

कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में दुर्गा पूजा की नवमी को हुई आंधी-बारिश में दुर्गा पूजा पंडाल का तोरण ढह गया। बुधवार की शाम को अचानक तेज हवाएं बहने लगी जिसकी वजह से तोरण ढह कर सड़क पर ही गिर गयी। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी है। बताया जाता है कि पुलिस व दुर्गा पूजा आयोजकों ने मिलकर जल्दी से तोरण के टूटे हुए हिस्से को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह तोरण ढहा, तब उस रास्ते पर एक चारपहिया गाड़ी खड़ी थी। तोरण टूट कर उस गाड़ी पर ही गिरी। हालांकि इस समय गाड़ी के अंदर कोई भी नहीं बैठा था। घटनास्थल के पास ही न्यू टाउन आकंद केसरी सार्वजनीन दुर्गा पूजा का पंडाल है। बताया जाता है कि इसी पूजा पंडाल के गेट का एक हिस्सा टूट कर गिरा।

पूजा आयोजक कमेटी के एक सदस्य का कहना है कि अचानक तेज हवाओं की वजह से ही गेट टूट कर गिर गया था। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जितनी जल्दी संभव हुआ, तोरण को रास्ते से हटाने का काम किया गया है। हवा इतनी तेज बह रही थी कि कोई कुछ नहीं कर सका।

इस हादसे की वजह से सापूरजी आवासन की ओर से आने-जाने का रास्ता कुछ देर के लिए बंद पड़ गया था। हालांकि तोरण को हटाने के बाद रास्ता फिर से खोल दिया जा सका।

Prev Article
बंगाल में SIR को लेकर तेज हुई तैयारियां, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में दो IAS अधिकारी नियुक्त
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: