बंगाल में SIR को लेकर तेज हुई तैयारियां, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में दो IAS अधिकारी नियुक्त

अगले साल बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 01, 2025 11:58 IST

दुर्गा पूजा के बाद ही पश्चिम बंगाल समेत देश भर में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को शुरू किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में दो IAS अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि अरुण प्रसाद को राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह वर्ष 2011 के पश्चिम बंगाल बैच के अधिकारी हैं। इसके साथ ही हरिशंकर पाणिकर को भी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह वर्ष 2013 के पश्चिम बंगाल बैच के अधिकारी हैं। जानकारों का मानना है कि जल्द ही राज्य में SIR शुरू किया जाएगा।

बता दें, मंगलवार को बिहार में चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी किया है। इसमें 7.4 करोड़ मतदाताओं को शामिल किया गया है। वहीं लगभग 48 लाख मतदाताओं का नाम हटाया गया है। जून माह में बिहार में जो वोटर लिस्ट जारी की गयी थी, उसमें कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ थी।

अगले साल बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया था कि 26 सितंबर या ज्यादा से ज्यादा 30 सितंबर तक सभी राज्यों को SIR से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर लेनी होगी। अक्तूबर में इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर दी जा सकती है। इसके बाद ही SIR को शुरू कर दिया जाएगा।

हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक SIR को शुरू करने की किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। SIR के मामले में पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है। क्योंकि अगले साल ही यहां विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार में SIR होने के बाद विरोधी राजनैतिक पार्टियां के विरोध प्रदर्शन और सुप्रीम कोर्ट में मामलों के बीच बंगाल समेत अन्य राज्यों को SIR को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Prev Article
नवमी को कैसा रहेगा मौसम? दुर्गा पूजा का उल्लास होगा दोगुना या बारिश बनेगी विलेन
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: