एक ओर रातभर हुई अतिभारी बारिश और जलजमाव से कोलकाता (Kolkata rain) निवासी सुबह से जुझ रहे हैं। इस बीच दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित मैंडेविला गार्डन्स के पास दुकान में आग लग जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निकांड की जानकारी मिलते हुए मेयर फिरहाद हकीम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों से बात करके पूरी स्थिति की जानकारी ली।
हालांकि जलजमाव और बारिश की वजह से आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मैंडेविला गार्डन्स बाजार की एक दुकान में आग लग गयी। कुछ ही देर में काले धुएं से पूरा इलाका भर गया।
दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी लेकिन उनके किसी भी इंजन के वहां पहुंचने से पहले ही आग ने दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद एक-एक कर दमकल की कुल 4 इंजन मौके पर पहुंची। लेकिन घनी बस्ती वाला इलाका होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई।
बताया जाता है कि कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू प्राप्त किया जा सका। प्राथमिक रूप से दमकल कर्मियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगने की घटना घटी है। हालांकि आग लगने की वजहों का सटिक कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा। अग्निकांड के कारण हुए नुकसान का स्पष्ट अंदाजा भी अभी तक नहीं लगाया जा सका है।