कोलकाता के विभिन्न इलाकों में आज, बुधवार को भी बाढ़ जैसी स्थिति ही बनी हुई है। मंगलवार की सुबह से ही महानगर कोलकाता (Kolkata) की सड़कों पर परिवहन सेवाएं एक प्रकार से रुक सी गयी थी। कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भरा हुआ था। ऐसे में बुधवार की सुबह क्या स्थिति है? महानगर की किन सड़कों पर अभी भी पानी जमा है? यातायात कितना सामान्य हुआ है? आइए विस्तार से जान लें-
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 11 बजे तक आमहर्स्ट स्ट्रीट संलग्न क्षेत्र, एजेसी बोस रोड, वुडबर्न रोड क्षेत्र, लॉर्ड सिन्हा रोड, कैमक स्ट्रीट, ठनठनिया कालीबाड़ी, साहपुर रोड, एल्गिन रोड का कुछ हिस्सा अभी भी जलमग्न है। लॉर्ड सिन्हा रोड, हंगरफोर्ड स्ट्रीट सहित कुछ और सड़कों से अभी तक पानी नहीं उतरा है। इन सभी सड़कों पर वाहनों की गति अभी बहुत धीमी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां फ्लाईओवर, रवींद्र सरणी, एजेसी बोस फ्लाईओवर, द्वितीय हुगली ब्रिज से कोलकाता की ओर जाने वाली सड़क, अलीपुर रोड, लेनिन सरणी, एमजी रोड, सीआर एवेन्यू, एटीएम रोड पर यातायात काफी हद तक सामान्य हो चुका है।
बुधवार की सुबह 11 बजे के बाद हावड़ा और सियालदह में इकट्ठा होकर एक जुलूस रानी रासमणी एवेन्यू तक जाएगी। इसके अलावा शाम 4.30 बजे के आसपास एस्प्लेनेड से कॉलेज स्क्वायर तक एक छोटी जुलूस निकलेगी। इसलिए इन रास्तों पर यातायात की गति कुछ धीमी हो सकती है। इसके अलावा कोई बड़ी सभा या जुलूस नहीं है।
कोलकाता पुलिस की ओर से जलमग्न सड़कों पर सावधानी से आवागमन करने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि दिन चढ़ने के साथ शहर के और कुछ हिस्सों से पानी उतर जाएगा और यातायात भी धीरे-धीरे और सामान्य हो जाएगा।