कोलकाता जा रही बस से रुपए से भरी बोरी बरामद, गिनने के लिए लायी गयी मशीन

बस भागलपुर से कोलकाता जा रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस को दो बैग से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। रुपयों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

By Author : Tuheena Mondal, Published By : Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 12:33 IST

कोलकाता, 12 सितंबर : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में आरोपी अर्पिता मुखोपाध्याय के टॉलीगंज स्थित फ्लैट से नोटों की गड्डियां बरामद की गयी थी। साल 2022 की उस घटना की याद आज भी लोगों के मन में ताजा है। लेकिन इस बार फ्लैट नहीं, बल्कि कोलकाता जा रही एक बस से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गयी है। रुपयों को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगवाना पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात पलसिट टोल प्लाजा इलाके में एक यात्री बस में छापेमारी की गई। बस भागलपुर से कोलकाता जा रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस को दो बैग से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। रुपयों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार बरामद हुई राशि 72 लाख रुपये है।

इस बीच पुलिस ने उन बैगों को लेकर जा रहे बस यात्री शंभूनाथ वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने बस के दो ड्राइवर बाबलू दास, नवीन कुमार सिंह और खलासी कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी रकम लेकर वह कहां जा रहे थे?

इस सवाल का जवाब गिरफ्तार किए गए लोगों में से कोई भी नहीं दे पाया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रुपयों को अपने पास रखने के संबंध में वह कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए हैं।

वह पैसा कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच मेमारी थाना की पुलिस कर रही है। क्या रुपयों की इस तस्करी में बिहार का कोई कनेक्शन है? इस बात को ध्यान में रखकर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prev Article
बाधा हुई दूर - पूरा होगा चिंगरीघाटा में मेट्रो निर्माण का काम, जानिए कब बंद होगी ट्रैफिक?
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: