बाधा हुई दूर - पूरा होगा चिंगरीघाटा में मेट्रो निर्माण का काम, जानिए कब बंद होगी ट्रैफिक?

नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक किया जा सकता है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने फैसला लिया है कि इन दोनों सप्ताह में मेट्रो के बाकी बचे 366 मीटर के काम को पूरा कर लेने का प्रयास किया जाएगा।

By Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 12:08 IST

पिछले लंबे समय से ही चिंगरीघाटा मोड़ पर मेट्रो निर्माण का काम रुका हुआ था। मेट्रो रेल प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच हो रही आपसी बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा था। व्यस्त चिंगरीघाटा मोड़ से होकर हर दिन बड़ी संख्या में गाड़ियां आवाजाही करती हैं।

इसलिए राज्य सरकार इसे बंद नहीं करना चाहती थी और इस मोड़ पर यातायात को नियंत्रित किये बिना मेट्रो का बाकी बचा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सकता था। आखिरकार गत मंगलवार (8 सितंबर) को हाई कोर्ट के आदेश पर सभी पक्षों की हुई बैठक में इस समस्या का समाधान हो गया।

8 सितंबर को आरवीएनएल, कोलकाता पुलिस व राज्य प्रशासन के अधिकारी समेत अन्य कई पक्षों की बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि नवंबर में कुछ दिनों तक चिंगरीघाटा मोड़ पर ट्रैफिक ब्लॉक रखा जाएगा। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में ट्रैफिक ब्लॉक रखने का फैसला लिया गया है।

बताया जाता है कि नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक किया जा सकता है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने फैसला लिया है कि इन दोनों सप्ताह में मेट्रो के बाकी बचे 366 मीटर के काम को पूरा कर लेने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के आदेश पर हुई इस बैठक में केएमसी, विधाननगर कमिश्नरेट, कोलकाता पुलिस, केएमडीए, कोलकाता मेट्रो, रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। मेट्रो रेल भवन में यह बैठक लगभग 4 घंटे चली थी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पिछले लंबे समय से चिंगरीघाटा मोड़ पर मेट्रो का जो काम अधूरा था, उसके जल्द पूरा होने की उम्मीद अब दिखाई दे रही है।

Prev Article
कोलकाता के मूर्तिकार को नेपाल से आया भगवान बुद्ध की मूर्ति बनाने का ऑर्डर, जेन ज़ी क्रांति के बाद बढ़ी चिंता
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: