कोलकाता में पिछले 1 सप्ताह से ज्यादा दिनों से उत्सव का माहौल बना हुआ था। दुर्गा पूजा को लेकर सभी अपने-अपने स्तर पर व्यस्त थे। लेकिन उत्सव के बीच में भी DVC लगातार पानी छोड़ता रहा। राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। इस वजह से ही कई इलाके जलमग्न भी हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) DVC पर बरस पड़ी।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'विजया दशमी का मतलब दुर्गा पूजा का समापन है। खुशियां, उल्लास और नई आशाओं का समय। लेकिन डीवीसी ने बंगाल वासियों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने नहीं दिया है। क्योंकि राज्य को बिना कोई नोटिस दिए उन लोगों ने 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है। यह त्योहारों के समय जानबुझकर आपदा की स्थिति बनाने के अलावा और कुछ भी नहीं है।'
बनर्जी ने आगे लिखा है, 'इस तरह का व्यवहार लज्जाजनक है। यह अस्वीकार्य है। DVC ने बिना किसी को सूचित किए पानी छोड़ा, इस वजह से लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है। यह DVC द्वारा निर्मित आपदा है। मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बंगाल को विसर्जित होने नहीं दूंगी। बंगाल विरोधी किसी भी षड्यंत्र को पूरी ताकत से रोकूंगी। बुराई के खिलाफ सच्चाई की हमेशा जीत होगी।'
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में शक्ति बढ़ाकर इस समय एक शक्तिशाली निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पास बना हुआ है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि यह अपनी शक्ति बढ़ा रहा है। इसलिए दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसी स्थिति में DVC ने बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। माइथन और पंचेत से 32,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की वजह से ही प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी हैं।