एई समय, कोलकाता : रात भर हुई बारिश के बाद महानगर कोलकाता के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए। कस्बा, वीआईपी बाजार, कांकुड़गाछी, न्यू टाउन समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। सिर्फ कोलकाता ही नहीं, सॉल्ट लेक और महानगर के आसपास के इलाकों की भी यही स्थिति है। लगातार बारिश के कारण रेलवे लाइन भी पानी में डूब चुके हैं। इस वजह से सियालदह दक्षिण शाखा पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। रातभर हुई भारी बारिश के कारण रेलवे लाइन पर पानी जमा होने की वजह से अन्य शाखाओं पर भी ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह दक्षिण शाखा पर अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। लक्ष्मीकांतपुर, डायमंड हार्बर और कैनिंग शाखाओं पर भी ट्रेनों की आवाजाही स्थगित है। बताया जाता है कि पार्क सर्कस इलाके में भी रेलवे लाइन पर जल जमाव हो गया है।
नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है और महानगर दुर्गा पूजा के उत्सव में डूबने ही वाला है। उससे ठीक पहले ही सोमवार की रात से भारी बारिश शुरू हो गई। महानगर के कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। साथ ही, सड़कें भी जलमग्न हैं। कई जगहों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि वे अपने-अपने कार्यस्थल तक कैसे पहुंचेंगे!
सड़कों पर न तो पीली टैक्सी दिखाई दे रही है और न ही ऐप कैब भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात 10:30 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक अलीपुर में 247.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश : मानिकतला में 169 मिमी, तपसिया में 275 मिमी, उल्टाडांगा में 207 मिमी, चिंगरीघाटा में 237 मिमी बारिश हुई। वहीं बात अगर दक्षिण कोलकाता की करें तो, बालीगंज में 264 मिमी, कालीघाट इलाके में 280.2 मिमी, जोधपुर पार्क इलाके में 285 मिमी और कदमहरी क्षेत्र में 332 मिमी बारिश हुई।