पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर एक बार फिर से हमला हुआ है। इस बार IED ब्लास्ट में जाफर एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तान में हमले में किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि हमले के बाद मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले भी कई बार जाफर एक्सप्रेस पर हमला हो चुका है।
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
NBT की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जाफर एक्सप्रेस पर हमला सिबी जिले के पास नसीराबाद इलाके में हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने ली है। BRG की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत भी हुई है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। BRG की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्ट में BRG के प्रवक्ता दोस्तैन बलूच ने लिखा है, 'हम नसीराबाद में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के स्वतंत्रता सेनानियों ने आज नसीराबाद के रबी इलाके में एक IED लगाया और रिमोट कंट्रोल से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया।' इस पोस्ट में दावा किया गया है कि इस विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए, जबकि पटरी और ट्रेन दोनों को ही भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि बलूचिस्तान को आजादी मिलने तक ऐसे हमले जारी रहेंगे।