'मैं गाना सुनती हूं, हंगामे में नहीं पड़ती', ट्रूडो की एक्स का इशारा समझें

हाल ही के एक पॉडकास्ट में ट्रूडो की पूर्व पत्नी सोफी सोफी ग्रेगरी ने बताया कि अब ट्रूडो से जुड़ी कोई भी खबर उन्हें परेशान नहीं करती।

By सौमी दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 16, 2025 14:07 IST

ओटावाः पत्नी से तलाक के बाद कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अमेरिकी गायिका केटी पेरी के साथ कई बार देखा गया है। कभी नौका पर चुंबन करते हुए तो कभी सड़क पर हाथ पकड़कर चलते हुए! पूर्व पीएम के व्यक्तिगत जीवन की ऐसी खबरें छुप नहीं पातीं लेकिन क्या ये रसदार खबरें उन्हें प्रभावित नहीं करतीं?

हाल ही में एक पॉडकास्ट में यही सवाल ट्रूडो की पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगरी से पूछा गया था। सोफी ने साफ बता दिया कि अब ये खबरें उन्हें परेशान नहीं करतीं। लगातार मीडिया अटेंशन के बीच कैसे 'कूल' रहना है, यह ट्रूडो की पूर्व पत्नी अच्छी तरह जानती हैं! जस्टिन और सोफी ने18 साल की शादी पर विराम लगाते हुए 2023 में अचानक तलाक की घोषणा की थी। कारण के बारे में दोनों में से किसी ने खुलकर बात नहीं की। हालांकि यह बता दिया था कि तीन बच्चों के लिए वे को-पेरेंटिंग करेंगे। इसी बीच केटी पेरी और ट्रूडो के रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हुई। दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन हाल ही में केटी के जन्मदिन की पार्टी में भी जस्टिन को उसका हाथ पकड़कर घूमते देखा गया।

इन्हीं अटकलों के बीच हाल ही में कनाडाई बिजनेसवुमन आर्लीन डिकिन्सन के पॉडकास्ट शो में सोफी को आमंत्रित किया गया था। जस्टिन के बारे में हाल ही में उड़ती अफवाहों के बारे में उनसे सवाल पूछा गया। इस पर सोफी ने कहा कि इस तरह की कई चीजें हमें प्रभावित कर सकती हैं लेकिन कितना प्रभावित होना है, यह फैसला मेरा है। मैं खुद को ऐसी महिला बनाने की कोशिश कर रही हूं ये घटनाएं मुझे प्रभावित न कर सकें। मैं गाना सुनना सीख रही हूं, हंगामे में प्रभावित होना नहीं। इस तरह की बातों से प्रभावित होने का मतलब अपना स्ट्रेस लेवल बढ़ाना है।'

सिंगल मदर के रूप में उनकी यात्रा के बारे में पूछे जाने पर सोफी ने कहा कि मैं सिंगल मॉम हूं, यह नहीं कह सकती क्योंकि हम मिलकर बच्चों को बड़ा कर रहे हैं। जस्टिन परिवार को पर्याप्त समय देते हैं। हम जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को टेक्स्ट करते हैं, फोन करते हैं। हमारी जिंदगी अलग हो गई है लेकिन पारिवारिक जीवन तो एक ही है।

यह भी सुना जा रहा है कि सोफी तलाक के बाद ओटावा के पीडियाट्रिक सर्जन मार्कोस बेत्तोली के साथ नए रिश्ते में जुड़ गई हैं। इस बारे में हालांकि उन्होंने कोई बात नहीं करनी चाही।

Prev Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।
Next Article
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हमला, किसने ली जिम्मेदारी?

Articles you may like: