वाशिंगटनः शनिवार को सीरिया के पालमायरा शहर के पास हुए आतंकी हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी दुभाषिये की मौत हो गई। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे। व्हाइट हाउस से ट्रंप ने संदेश दिया कि इस हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद यह पहली बार है जब सीरिया में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ‘इस्लामिक स्टेट’ (ISIS) आतंकी संगठन का हाथ है। इस आतंकी संगठन का सफाया करने के लिए पूर्वी सीरिया में पहले से ही बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ISIS के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरिया की नई सरकार अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा बनी है। ट्रंप का दावा है कि इस हमले के बाद वर्तमान अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ भी बेहद नाराज़ हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?: शनिवार को इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हम तीन शहीदों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं। हम इसका बदला लेंगे। इस हमले में घायल हुए तीन सैनिक अब ठीक हैं।”
ट्रंप ने यह भी बताया कि सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ इस हमले से बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने जिस इलाके में हमला हुआ, उसे सीरिया का “बेहद खतरनाक क्षेत्र” बताया और दावा किया कि वह इलाका पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में नहीं है।
अहमद अल-शराआ की ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात के एक सप्ताह बाद ही यह हमला हुआ। सीरिया की समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सीरिया और अमेरिका की सेनाओं को निशाना बनाकर हमला किया गया था। जवाबी कार्रवाई में हमलावर आतंकी मारा गया।