बेटी को बचाने की कोशिश में पिता समुद्र में बह गए, 5 साल की बच्ची लापता

By रिनिका राय चौधुरी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 17, 2025 12:03 IST

वाशिंगटन: पाँच साल की बेटी को बचाने की कोशिश में एक पिता की जान चली गई हालांकि बच्ची अब भी लापता है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को कैलिफोर्निया के बिग सुर क्षेत्र स्थित गारापाता स्टेट बीच पर हुआ। जानकारी के अनुसार समुद्र की ऊँची लहरों में बेटी को बहता देख बच्ची के पिता तुरंत पानी में कूद पड़े लेकिन वे भी तेज धार में बह गए। उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय गारापाता स्टेट बीच पर लहरें लगभग 15–20 फुट ऊँची थीं। अचानक आई एक विशाल लहर पाँच साल की बच्ची को खींचकर प्रशांत महासागर में ले गई। अपनी बेटी को बहता देख 39 वर्षीय कनाडाई नागरिक यूजी हू खुद को रोक नहीं पाए और उसे बचाने के लिए समुद्र में कूद पड़े।

बताया जा रहा है कि कुछ समय तक उन्होंने अपनी बेटी को पकड़े रखा। यह देखकर बच्ची की माँ भी मदद के लिए पानी में उतर गईं। हालांकि वे कुछ देर बाद किसी तरह वापस तट पर लौट आईं। उनका दो साल का दूसरा बच्चा बीच पर ही सुरक्षित था। कैलिफोर्निया स्टेट पार्क के एक लाइफगार्ड और एक प्रत्यक्षदर्शी ने यूजी हू को बाहर निकालकर सीपीआर देने की कोशिश की।

सूत्रों के अनुसार लाइफगार्ड और प्रत्यक्षदर्शी ने यूजी हू और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ हू को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई। लापता बच्ची की खोज के लिए स्टेट पार्क प्रशासन ने तटीय इलाकों में खोज अभियान शुरू कर दिया है।

Prev Article
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हमला, किसने ली जिम्मेदारी?
Next Article
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 में 4 नई पहलों का रखा प्रस्ताव, बताया- कैसे लगाएं ड्रग्स, टेरर नेक्सस पर लगाम

Articles you may like: