मंगलवार की शाम को अचानक भारत समेत विश्व के कई देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को परेशानी हो रही है। X, ChatGPT, Letterboxd, Canva, Uber समेत विश्व भर के कई प्रमुख वेबसाइट और ऑनलाइन एप्लिकेशन डाउन हो गया है। बड़ी संख्या में यूजर्स को पहले तो कुछ समझ में ही नहीं आया। उनको लगा कि उनके व्यक्तिगत इंटरनेट कनेक्शन में समस्या हो रही है। लेकिन इसकी असली वजह दुनिया भर में हुआ एक इंटरनेट समस्या है।
इस इंटरनेट समस्या की मुख्य वजह क्लाउडफ्लेयर (Cloudfare) के सिस्टम में आयी एक एक बड़ी तकनीकी खराबी मानी जा रही है। क्लाउडफ्लेयर इंटरनेट की सामग्री वितरण और सुरक्षा सेवाओं के एक बड़े हिस्से को नियंत्रित करता है। इसलिए यदि उनका सिस्टम विफल हो जाता है तो इसका प्रभाव किसी एक सेवा तक ही सीमित नहीं होता। इसका असर उन सभी प्लेटफॉर्म पर भी पड़ता है जो उनके बुनियादी ढांचे पर निर्भर हैं।
मंगलवार को भारत समेत दुनिया भर में हजारों इंटरनेट उपयोगकर्ता प्रभावित होने के बाद क्लाउडफ्लेयर ने इस मामले पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके सिस्टम में एक समस्या थी, जिसका असर उनके कई ग्राहकों पर पड़ सकता है। सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम चल रहा है।
इंटरनेट की किसी भी रुकावट पर नजर रखने वाले डाउनडिटेक्टर ने बताया कि उसे शाम 5:20 बजे तक सिर्फ X पर ही 5,600 से ज्यादा समस्याओं की रिपोर्ट मिली थीं। भारत में भी 1,300 से ज्यादा यूजर्स ने इंटरनेट की रुकावट की सूचना दी। यहां तक कि डाउनडिटेक्टर की अपनी वेबसाइट भी शुरुआत में लोड होने में दिक्कत आई क्योंकि यह क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर है।