संघर्षविराम का उल्लंघन कर इजराइल ने किया गाजा पर हमला, कम से कम 25 की मौत

By कौशिक दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 20, 2025 09:23 IST

गाजापट्टीः इजराइल पर फिर से संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगा है। इजराइल ने बुधवार रात ही उत्तरी गाजा पर हमला किया है। इस हमले में कम से कम 25 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका की मध्यस्थता से हमास और इजराइल के बीच संघर्षविराम हुआ था और उसके कुछ दिनों के भीतर ही इस संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि संघर्षविराम का उल्लंघन करके गाजा शहर और खान यूनिस में एक के बाद एक हमले किए गए।

बीबीसी और एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार के इस हमले में फिलिस्तीन क्षेत्र के उत्तरी गाजा सिटी में 12 लोग और दक्षिण में खान यूनिस इलाके में 10 लोग मारे गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। सूत्रों की खबर के अनुसार मृतकों में से 17 नाबालिग हैं। दूसरी ओर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 77 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई महिलाएं हैं।

इजराइल की सेना ने दावा किया है कि हमास को निशाना बनाकर हमला किया गया है। गाजा में जब सैनिक मौजूद थे हमास के सदस्यों ने उस इलाके को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। एएफपी सूत्र की खबर के अनुसार, एक बयान में इजराइली सैन्य बलों ने दावा किया है कि हमास का यह कदम संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन है। इसका जवाब देने के लिए ही हमास के खिलाफ यह हमला किया गया है।

ऐसा भी दावा किया है उन्होंने कि तनाव के बावजूद 10 अक्टूबर से गाजा में संघर्षविराम बना हुआ है।हालांकि गाजा का दावा है कि संघर्षविराम के बाद भी कई बार हमले किए गए हैं। हमास को निशाना बनाकर आक्रमण करने की बात कही जा रही है लेकिन हमले आम फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमलों में कम से कम 280 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।बीबीसी सूत्र की खबर के अनुसार, बुधवार को फिर से लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया गया है। उस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है।

Prev Article
लास वेगास में भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत, क्या यह ड्रग के ओवरडोज़ का मामला है?
Next Article
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 में 4 नई पहलों का रखा प्रस्ताव, बताया- कैसे लगाएं ड्रग्स, टेरर नेक्सस पर लगाम

Articles you may like: