लास वेगास में भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत, क्या यह ड्रग के ओवरडोज़ का मामला है?

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 19, 2025 19:37 IST

लास वेगास: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत ड्रग ओवरडोज़ के कारण होने की चर्चा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस इस बात का अनुमान लगा रही है कि अनुनय सूद की मौत ड्रग ओवरडोज़ के कारण हुई हो सकती है। उनका शव 4 नवंबर को लास वेगास के लक्जरी होटल Wynn के एक कमरे से बरामद किया गया। स्थानीय मीडिया सूत्रों के अनुसार उनके शव के पास से कई मादक पदार्थ भी मिले हैं। यह मामला हाल ही में सामने आया है। अनुनय सूद एक भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थे। उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर लगभग 3.8 लाख सब्स्क्राइबर थे। वे देश-विदेश यात्रा करते रहते थे और सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की तस्वीरें, रील्स और व्लॉग पोस्ट करते थे।

अनुनय फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में भी शामिल थे और लगातार तीन साल 2022 से 2024 तक यह स्थान बनाए रखा। फोर्ब्स के अनुसार दुबई में रहने वाले इस ट्रैवल ब्लॉगर के पास एक मार्केटिंग कंपनी भी थी। इसके अलावा वे देश-विदेश यात्रा करके अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते थे। जानकारी मिली है कि वे लास वेगास में Concours 2025 नामक कार शो में भाग लेने गए थे। वहां वे एक महिला के साथ होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनुनय की गर्लफ्रेंड ने बताया कि उन्होंने एक कैसिनो में एक व्यक्ति से कोकीन खरीदी थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या मादक पदार्थ के सेवन के कारण ही उनकी मौत हुई।

एक सूत्र ने दावा किया कि 4 नवंबर की तड़के 4 बजे सोने से पहले अनुनय ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक अन्य युवती के साथ बैठकर कोकीन ली। लगभग एक घंटे बाद दोनों महिलाएं होश में आ गईं लेकिन अनुनय नहीं उठे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि अनुनय के शव के पास एक बैग से मादक पदार्थ भी मिले हैं।

अनुनय का पोस्टमार्टम कर लिया गया है लेकिन यह पुष्टि अभी नहीं हुई कि उनकी मौत मादक पदार्थ के कारण हुई या नहीं। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अनुनय का इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट लास वेगास से ही किया गया था। उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी मौत की जानकारी साझा की है और प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनके घर के सामने अनावश्यक भीड़ न लगाएँ।

Prev Article
दुनिया भर में डाउन हुआ X, ChatGPT, Canva समेत कई वेबसाइट, क्यों?
Next Article
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 में 4 नई पहलों का रखा प्रस्ताव, बताया- कैसे लगाएं ड्रग्स, टेरर नेक्सस पर लगाम

Articles you may like: