अगर आसमान में टिमटिमाते सितारों की दुनिया आपको आकर्षित करती है और किसी शांत जगह पर जाकर स्टार गेजिंग करना आपके पसंदीदा शौक में से एक है, तो तैयार हो जाइए। सितंबर का यह महीना आपके लिए बड़ा ही खास होने वाला है। 7 सितंबर को चंद्रग्रहण, ब्लड मून और चांद पर हुई उल्कापिंडों की वर्षा से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अब सितंबर में ही शनि ग्रह (Saturn) को उसके सबसे चमकीले स्वरूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए।
पृथ्वी के करीब आएगा शनि ग्रह
21 सितंबर वह दिन होगा जब शनि ग्रह इस साल पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब आएगा। इस दिन शनि ग्रह, हमारी पृथ्वी और सूर्य एक ही सीध में आ जाएंगे। पृथ्वी सूर्य और शनि ग्रह के बीच से होकर अपनी धुरी पर घूमती हुई सूर्य का चक्कर लगाएगी। यहीं वह समय होगा जब शनि ग्रह बेहद ज्यादा चमकीला और पृथ्वी के सबसे करीब नजर आएगा।
नासा ने कहा
इस बारे में नासा की ओर से बताया गया है कि सूर्य और शनि ग्रह के बीच में पृथ्वी के आ जाने की वजह से यह साल में सबसे अधिक करीब आने वाला है।
इस वजह से ही धरती से शनि ग्रह सामान्य दिनों की तुलना में अधिक चमकीला और बड़ा दिखाई देगा। अगर कोई व्यक्ति इस खास दिन का सदुपयोग करते हुए शनि ग्रह के छल्लों को देखना चाहता है, उसे किसी छोटे टेलीस्कोप की मदद लेनी पड़ेगी। रात के समय जब आसमान साफ होगा, तब संभव है कि छोटे से किसी टेलीस्कोप की मदद से ही आप शनि ग्रह के शानदार छल्लों को देख सकें।