कालीपूजा-दीपावली में विशेष ट्रेन, कौन ट्रेन किस समय छूटेगी ?

By Abhirup Dutta, Posted by:लखन भारती

Oct 16, 2025 00:08 IST

कालीपूजा और दीपावली के दौरान भीड़ को संभालने के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। रेलवे विभाग ने एक अप और डाउन विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है, रेलवे की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी दी गई है।


06095 MGR चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी विशेष ट्रेन,17 अक्टूबर को ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी।

अगले दिन सुबह 10:30 बजे यह ट्रेन सांतरागाछी पहुंचेगी।

06096 सातरागाछी-MGR चेन्नई सेंट्रल, 8 अक्टूबर को शाम 5:55 बजे यह ट्रेन सांतरागाछी से रवाना होगी। अगले दिन रात 8:30 बजे यह ट्रेन चेन्नई पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन बालेश्वर और खड़गपुर में ठहरेगी।

विशेष ट्रेन की घोषणा के साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में लगातार कई ट्रेनें रद्द की कर दी है। 8 नवंबर से 22 नवंबर तक विभिन्न दिनों में विभिन्न ट्रेनें रद्द की जाएँगी। सोमवार को ही दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यह सूचना जारी की।

Prev Article
खाए हुए फलों के बीज फेंकने की जगह उसे जंगल में बोने लगे, पांच दोस्तों की अनोखी पहल
Next Article
शालीमार से दक्षिण भारत जाने वाली स्पेशल ट्रेन, उत्सव के माहौल में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा घोषणा

Articles you may like: