SSC : 'मॉडल आंसर की' को मिली 92 हजार चुनौतियां

11वीं-12वी स्तर पर नियुक्ति की परीक्षा में 35 विषयों में परीक्षा हुई थी। वहीं 9वीं-10वीं स्तर पर करीब 11 विषयों में परीक्षा हुई थी।

By Snehasis Neogi, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 14:43 IST

समाचार एई समय : स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने इस बार पहली बार नियुक्ति की परीक्षा में प्रश्नों के 'मॉडल आंसर की' को चुनौती देने का मौका दिया था। 11वीं-12वी स्तर पर नियुक्ति की परीक्षा में 35 विषयों में परीक्षा हुई थी। वहीं 9वीं-10वीं स्तर पर करीब 11 विषयों में परीक्षा हुई थी। दोनों स्तरों को मिलाकर शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में 'मॉडल आंसर की' या मॉडल उत्तरपत्रों को लगभग 92,000 अभ्यर्थियों ने चुनौती दी है।

एसएससी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांग्ला, अंग्रेजी जैसे किसी एक विषय में 1000, किसी विषय में 1800 अभ्यर्थियों ने चुनौती दी है। परीक्षार्थियों द्वारा दी गयी चुनौतियों के आधार पर ही विशेषज्ञों ने सोमवार से जांच का काम शुरू कर दिया है। कुछ ऐसे विषय भी हैं जहां अधिकतम सात प्रश्नों के उत्तर की चुनौती दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 9वीं-10वीं स्तर पर सभी 11 विषयों और 11वीं-12वीं स्तर पर 33 विषयों में अभ्यर्थियों ने चुनौती दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर की शुरुआत में अंतिम या फाइनल 'आंसर की' जारी किया जाएगा जिसके बाद ही रिजल्ट घोषित होगा।

विकास भवन के एक अधिकारी ने बताया कि 'मॉडल आंसर की' को चुनौती देने के लिए ₹500 शुल्क और दो रेफरेंस देकर आवेदन करना पड़ रहा है। अगर अभ्यर्थियों का आवेदन सही होता है तो उनको शुल्क का रुपया वापस मिल जाएगा।

Prev Article
पीएचडी के दौरान दूसरे कोर्स में दाखिले का आवेदन! तृणमूल छात्र नेता के आवेदन पर जादवपुर यूनिवर्सिटी में विवाद
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: