इस साल से पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक की परीक्षा सेमेस्टर के आधार पर ली जा रही है। गत सितंबर में उच्च माध्यमिक काउंसिल के तीसरे सेमेस्टर यानी पहले भाग की परीक्षा आयोजित हुई थी। पहले भाग की परीक्षा सिर्फ OMR शीट पर ही MCQ पद्धति से ली गयी थी। अब इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तारीख सामने आ गयी है। इसके साथ ही रिजल्ट कहां और कैसे देख सकेंगे, इस बारे में उच्च माध्यमिक काउंसिल की ओर से जानकारी दी गयी है।
उच्च माध्यमिक काउंसिल से मिली जानकारी के अनुसार साल 2026 की उच्च माध्यमिक परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर अथवा पहले भाग का रिजल्ट 31 अक्तूबर 2025 को घोषित हो सकता है। बताया जाता है कि इस दिन एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उच्च माध्यमिक काउंसिल के वर्तमान चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य रिजल्ट घोषित करेंगे।
गौरतलब है कि इस साल से परीक्षार्थियों को उच्च माध्यमिक की परीक्षा दो चरणों में देनी पड़ रही है। पहले भाग की परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की गयी थी और दूसरे भाग की परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित हो सकती है। बताया जाता है कि इस बारे में आधिकारिक तौर पर अगले सप्ताह विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
कब और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?
उच्च माध्यमिक काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर 2025 को दोपहर 1 बजे से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। दूसरे भाग की परीक्षा होने के बाद दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश भर में पश्चिम बंगाल पहला राज्य है जहां साल में दो चरणों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक की पहले भाग की परीक्षा में करीब 6 लाख 60 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। अब तक माध्यमिक की तरह ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा साल में एक ही बार होती थी लेकिन अब परीक्षार्थियों पर पढ़ाई के बोझ को कम करने के उद्देश्य से उच्च माध्यमिक की परीक्षा साल में दो हिस्सों में आयोजित होगी।