अगर किसी जिला परिदर्शक (DI) अथवा स्कूल परिदर्शक (SI) का बेटा या बेटी साल 2026 की माध्यमिक या उच्च माध्यमिक का परीक्षार्थी है, तो वे इन दोनों परीक्षाओं से जुड़े नहीं रह सकेंगे। शनिवार को माध्यमिक बोर्ड ने इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि किस-किस DI और SI के बच्चे इस साल माध्यमिक की परीक्षा में बैठेंगे, इस बात की जानकारी माध्यमिक बोर्ड को देनी होगी।
माध्यमिक बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि अगर DI और SI के बच्चे माध्यमिक परीक्षा दे रहे होंगे, तो वे इस परीक्षा से जुड़े नहीं रह सकते हैं। ऐसे मामलों में आमतौर पर माध्यमिक बोर्ड को इस बात की जानकारी देकर वे परीक्षा की सारी तैयारियों से खुद को अलग कर लेते हैं। लेकिन पिछले साल कुछ अलग ही हुआ था। इसलिए इस साल फिर से माध्यमिक बोर्ड इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर रहा है।
गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा के आयोजन में DI और SI महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मूल रूप से उनके तत्वावधान में ही पूरी परीक्षा आयोजित होती है। लेकिन जब इनके बच्चे माध्यमिक की परीक्षा देते हैं तो प्रश्नपत्र की गोपनियता और परीक्षा में पारदर्शिता को बनाए रखते हुए, इन अधिकारियों को परीक्षा से दूर रखा जाता है। लेकिन पिछले साल मालदह के एक DI के बेटे ने माध्यमिक परीक्षा तो दी थी, लेकिन वह इस बात को छिपा गए थे। 4 विषयों की परीक्षा हो जाने के बाद इस बारे में जानकारी सामने आयी थी।
इस जानकारी के सामने आते ही माध्यमिक बोर्ड ने उक्त DI को परीक्षा व्यवस्था से अलग कर दिया था। फिर से ऐसी स्थिति न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही माध्यमिक बोर्ड ने परीक्षा से पहले से विज्ञप्ति जारी कर दी है।