Swiggy ने बढ़ाई ‘फूड ऑन ट्रेन’ सर्विस, अब देश के 122 स्टेशनों पर मिलेगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी

प्री-ऑर्डर विंडो बढ़कर हुई 96 घंटे, यात्रियों को मिलेगा स्थानीय पसंद का खाना भी

By श्वेता सिंह

Nov 21, 2025 18:58 IST

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपनी ‘फूड ऑन ट्रेन’ सेवा को देशभर के 122 रेलवे स्टेशनों तक विस्तार दे दिया है। कंपनी को इस सुविधा को लेकर तेजी से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के बाद यह कदम उठाया गया है।

इस सेवा के तहत यात्री अपने सफर के दौरान ऑनलाइन खाना मंगवा सकते हैं और Swiggy वह ऑर्डर सीधे उनके ट्रेन सीट तक डिलीवर कर देता है।

अब 96 घंटे पहले तक कर सकेंगे प्री-ऑर्डर

Swiggy ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हुए प्री-ऑर्डर विंडो को 24 घंटे से बढ़ाकर 96 घंटे (4 दिन) कर दिया है। अब यात्री अपनी यात्रा से कई दिन पहले ही अपनी पसंद का खाना बुक कर सकेंगे।

नए जुड़े स्टेशन

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक Swiggy ने इन स्टेशनों को भी सेवा में शामिल किया गया है। इनके नाम हैं-अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), मदुरै (तमिलनाडु), अलवर (राजस्थान), कोझिकोड (केरल), खुर्दा रोड (ओडिशा), यसवंतपुर (कर्नाटक), गोंडा (उत्तर प्रदेश)।

त्योहारी सीजन में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

कंपनी ने बताया कि हाल ही में खत्म हुए त्योहारी सीजन में यात्रियों ने ‘फूड ऑन ट्रेन’ सेवा का भरपूर उपयोग किया। यात्री अपनी पसंदीदा त्योहार की डिशें भी सफर में एंजॉय कर सके।

Swiggy के वाइस प्रेसिडेंट (फूड स्ट्रैटेजी, कस्टमर एक्सपीरियंस एंड न्यू इनिशिएटिव्स) दीपक मालू ने कहा, “अब हमारी सेवा 122 स्टेशनों तक पहुंच गई है और प्री-बुकिंग विंडो भी 4 दिन कर दी गई है। इससे यात्रियों के लिए अपनी पसंद का खाना पहले से प्लान करना और भी आसान हो जाएगा।”

Prev Article
डॉलर से रुपये को कोई खतरा नहीं: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा

Articles you may like: