भारतीय रेलवे ने मालगाड़ियों का किराया बदला, रेल मंत्री ने क्या कहा?

देश के एक छोर से दूसरे छोर तक मालगाड़ियों के जरिए कई तरह के सामानों की सप्लाई की जाती है।

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 21, 2025 12:18 IST

भारतीय रेलवे यात्री परिवहन के लिए कई तरह की सेवाएं देता है। इसी तरह भारतीय रेलवे के पास सामानों के परिवहन के लिए कई सुविधाएं हैं। देश के एक छोर से दूसरे छोर तक मालगाड़ियों के जरिए कई तरह के सामानों की सप्लाई की जाती है। रेलवे इसके लिए एक तय दर से किराया लेता है। सामानों के परिवहन से हर साल रेलवे के खजाने में बड़ी रकम आती है। हाल ही में रेलवे ने सीमेंट परिवहन के मामले में किराए में बदलाव किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस बदलाव की घोषणा की।

अब दूरी या क्वांटिटी नहीं, हर जगह एक जैसा किराया

सीमेंट देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसी को आसान और सस्ता बनाने के लिए रेलवे ने सीमेंट परिवहन के किराए में बड़ा बदलाव किया है। पहले सीमेंट ढुलाई पर किराया इस आधार पर तय होता था कि सामान कितनी दूरी तक ले जाया जा रहा है और कितनी मात्रा भेजी जा रही है। मतलब ये कि 200 किमी और 210 किमी की दूरी पर भी अलग-अलग रेट लागू होते थे। लेकिन नई व्यवस्था में रेलवे ने एक समान रेट लागू कर दिया है। अब सीमेंट ढुलाई पर 90 पैसे प्रति टन प्रति किलोमीटर का ही शुल्क लगेगा, चाहे दूरी कितनी भी हो।

मिडिल क्लास को राहत, कंस्ट्रक्शन खर्च में 30% तक कमी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पॉलिसी मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर लाई गई है। नई दरों की वजह से कंस्ट्रक्शन मटीरियल एक जगह से दूसरी जगह कम कीमत में पहुंचेगा। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में 30% तक की कमी आ सकती है। इससे घर बनाना, दुकान बनाना या किसी भी छोटे-मोटे निर्माण काम की लागत कम हो जाएगी।

रेलवे को भी बढ़ेगी कमाई

पिछले वित्त वर्ष में देश में जितना भी सीमेंट ट्रांसपोर्ट हुआ, उसका लगभग 17% (87 मिलियन मीट्रिक टन) रेलवे के जरिए भेजा गया था। रेलवे अब इस आंकड़े को और बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। नई एक समान किराया नीति से रेलवे को माल ढुलाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे उसकी कमाई भी बढ़ेगी।

Prev Article
अनिल अंबानी की RCOM पर ED की बड़ी कार्रवाई, 1,452 करोड़ की नई संपत्तियां कुर्क
Next Article
Swiggy ने बढ़ाई ‘फूड ऑन ट्रेन’ सर्विस, अब देश के 122 स्टेशनों पर मिलेगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी

Articles you may like: