नयी दिल्लीः सिर्फ रिलायंस ही नहीं, बल्कि इस साल भारत के बाजार में कुल मिलाकर कई बड़ी कंपनियों ने क्षेत्रीय ब्रांड्स और कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
पिछले सप्ताह मामाआर्थ ब्रांड की मालिक कंपनी होनासा कंज़्यूमर ने बीटीएम वेंचर का अधिग्रहण किया। यह कंपनी पुरुषों की पर्सनल केयर ब्रांड रेजिनाल्ड की मालिक है। वहीं गोदरेज कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले महीने मेल ग्रूमिंग ब्रांड मुसटैच का अधिग्रहण किया है
इन्वेस्टमेंट बैंक इक्विटास कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के कंज़्यूमर सेक्टर में इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 115 अधिग्रहण (M&A) डील्स हुई हैं, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक हैं। साल 2024 के पहले 9 महीनों में ही इन डील्स का कुल मूल्य 21,200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
इस सेगमेंट में सबसे आगे फूड एंड बेवरेज सेक्टर है, जबकि दूसरे स्थान पर अपैरल और एक्सेसरीज़ सेक्टर है। ईमार्क ग्रुप के अनुसार वर्ष 2033 तक भारत के फूड एंड बेवरेज बाजार का आकार 22,480 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं 2025 से 2033 के बीच यह इंडस्ट्री 6.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ेगी।