🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पैकेज्ड फूड कारोबार में रिलायंस अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, 668 करोड़ की एक कंपनी के अधिग्रहण की तैयारी

By Author by: अंशुमान गोस्वामी, published by: राखी मल्लिक

Dec 15, 2025 14:50 IST

नयी दिल्लीः सिर्फ रिलायंस ही नहीं, बल्कि इस साल भारत के बाजार में कुल मिलाकर कई बड़ी कंपनियों ने क्षेत्रीय ब्रांड्स और कंपनियों का अधिग्रहण किया है।

पिछले सप्ताह मामाआर्थ ब्रांड की मालिक कंपनी होनासा कंज़्यूमर ने बीटीएम वेंचर का अधिग्रहण किया। यह कंपनी पुरुषों की पर्सनल केयर ब्रांड रेजिनाल्ड की मालिक है। वहीं गोदरेज कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले महीने मेल ग्रूमिंग ब्रांड मुसटैच का अधिग्रहण किया है

इन्वेस्टमेंट बैंक इक्विटास कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के कंज़्यूमर सेक्टर में इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 115 अधिग्रहण (M&A) डील्स हुई हैं, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक हैं। साल 2024 के पहले 9 महीनों में ही इन डील्स का कुल मूल्य 21,200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इस सेगमेंट में सबसे आगे फूड एंड बेवरेज सेक्टर है, जबकि दूसरे स्थान पर अपैरल और एक्सेसरीज़ सेक्टर है। ईमार्क ग्रुप के अनुसार वर्ष 2033 तक भारत के फूड एंड बेवरेज बाजार का आकार 22,480 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं 2025 से 2033 के बीच यह इंडस्ट्री 6.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ेगी।

Prev Article
नए लेबर कोड में क्या सच में घटेगी ‘टेक-होम’ सैलरी? सरकार ने स्पष्ट किये PF कटौती के नियम
Next Article
भारतीय मुद्रा और कमजोर, रुपये की कीमत में गिरावट क्यों?

Articles you may like: