एई समय, आसनसोल व पुरुलिया। मैथन के बाद इस बार झारखंड के धनबाद में पांचेत जलाशय के दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) के प्रशासनिक भवन में तृणमूल ने प्रदर्शन किया। तृणमूल ने आरोप लगाया कि DVC राज्य को बिना बताए पानी छोड़ता है जिससे दक्षिण बंगाल में बाढ़ आती है। पश्चिम वर्धमान और पुरुलिया के कई हजार तृणमूल कार्यकर्ता-समर्थक शुक्रवार को इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया। उन्होंने आरोप लगाकर कहा, 'DVC केंद्र सरकार के निर्देश पर अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है जिसकी वजह से बंगाल को हर साल कृत्रिम बाढ़ को झेलना पड़ रहा है।'
प्रदर्शन करने के बाद इस दिन जामुड़िया के तृणमूल विधायक हरेराम सिंह ने DVC के पांचेत प्रोजेक्ट अधिकारी अभय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। हालांकि DVC के खिलाफ उठे सभी आरोपों को नकारते हुए उस अधिकारी ने कहा, 'पानी छोड़ने की बात WhatsApp ग्रुप में और ई-मेल करके बताई जाती है। DVC के खिलाफ जो आंदोलन शुरू हुआ है वह राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है।'
इसी दिन बर्नपुर में पार्टी की सभा में आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने DVC के खिलाफ तृणमूल के 'बिना बताए पानी छोड़ने के' आरोपों को बेबुनियाद कहा। उन्होंने राज्य के मंत्री मलय घटक को 'झूठा' करार दिया। सभा में शामिल होने से पहले अग्निमित्रा ने एक बाइक रैली में हिस्सा लिया था। आरोप है कि वहां अधिकांश मोटरबाइक चालकों के सिर पर कोई हेलमेट नहीं था। यहां तक कि बाइक पर बैठकर भाजपा विधायक ने खुद भी इस दिन हेलमेट नहीं पहना था। इसको लेकर विवाद होने पर अग्निमित्रा ने सफाई देते हुए कहा, 'कुछ लोगों के सिर पर नहीं था लेकिन अधिकतर लोगों ने हेलमेट पहन रखा था।'