उत्तर बंगाल में डायमंड हार्बर का एक युवक लापता, हिमाद्री की तलाश में परिवार का साथ दे रहे अभिषेक

पार्टी सूत्रों के अनुसार अभिषेक बनर्जी खुद प्रशासन के साथ नियमित संपर्क में हैं

By Tuhina Mondal, Posted by: Shweta Singh

Oct 06, 2025 17:20 IST

काम की तलाश में दक्षिण 24 परगना के दक्षिण कामारपोल का निवासी 26 वर्षीय हिमाद्री पुरकाइत उत्तर बंगाल गया था। वह दार्जिलिंग के सोनादा में एक रिसॉर्ट में काम कर रहा था। इसी बीच उत्तर बंगाल में शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश के बाद वहां से संपर्क टूट सा गया है। हिमाद्री के परिवार के सदस्यों का दावा है कि हिमाद्री ने आखिरी बार शनिवार रात 10 बजे अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी। उसके बाद उससे फिर संपर्क नहीं हो सका। अपने संसदीय क्षेत्र के युवक के लापता होने की खबर सुनने के बाद डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनके घर एक प्रतिनिधि भेजा। रविवार रात को डायमंड हार्बर विधानसभा के पार्टी पर्यवेक्षक शमीम अहमद दक्षिण कामारपोल में लापता युवक के घर गए। उन्होंने परिवार से बात की और हिमाद्री को बचाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अभिषेक बनर्जी खुद भी प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और लापता युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पता चला है कि हिमाद्री पुरकाइत जादवपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र है।परिवार के सदस्यों के अनुसार वह हमेशा से ही घूमने-फिरने का शौकीन रहा है।पिछले सितंबर से उसने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ दार्जिलिंग के सोनादा स्थित एक रिसॉर्ट में काम करना शुरू कर दिया था।

उत्तर बंगाल में आई आपदा के दौरान शनिवार रात को उसने अपने परिवार से आखिरी बार बात की थी। उसके बाद से उससे फिर संपर्क नहीं हो पाया है। उसकी कोई खोज खबर ने मिलने से परिवार के लोग बहुत चिंतित हैं। अभिषेक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उसकी तलाश में पूरी मदद करेंगे।

Prev Article
ममता ने उत्तर बंगाल की आपदा को 'मैन मेड' बताया,मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये, घर के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: