काकद्वीप में मां काली की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में 1 गिरफ्तार

सुन्दरवन पुलिस सुपर कोटेश्वर राव ने कहा कि हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। जो व्यक्ति इस घटना से जुड़ा मिलेगा, उनमें से किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

By Moumita Bhattacharya

Oct 23, 2025 18:59 IST

काकद्वीप में मां काली की प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन कर सुन्दरवन पुलिस सुपर कोटेश्वर राव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। जो व्यक्ति इस घटना से जुड़ा मिलेगा, उनमें से किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें, दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के हरवुड प्वाएंट कोस्टल थाना इलाके के एक काली पूजा पंडाल में मां काली की मूर्ति का सिर तोड़ने का मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में हंगामा मचा हुआ है। बुधवार को स्थानीय निवासी जब पंडाल में गए तो उन्हें प्रतिमा खंडित मिली। इसके बाद ही इलाके के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 117 को बंद कर दिया। इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह व्यक्ति काकद्वीप का ही रहने वाला बताया जाता है।

गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर से उसे गिरफ्तार किया। गुरुवार को उसे काकद्वीप के महकमा अदालत में पेश किया गया। सुन्दरवन पुलिस जिला सुपर कोटेश्वर राव का कहना है कि उस व्यक्ति को थाना में लाकर हमने पूछताछ की। उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही यह काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उस वक्त शराब के नशे में थे। इस घटना में और कौन-कौन शामिल हैं, उसे हम ढूंढ निकालेंगे।

Prev Article
सोनारपुर प्रत्युषा हत्याकांड : आरोपी नाना ने क्यों कहा - मुझे जेल में डालो? फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किया सबूत
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: