विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने साल्टलेक के दत्ताबाद निवासी स्वर्ण व्यापारी स्वप्न कामिला (48) की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम राजू ढाली और तूफान थापा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू ढाली, स्वप्न की हत्या के आरोपी बीडीओ प्रशांत बर्मन का ड्राइवर था। वहीं तूफान पेशे से ठेकेदार बताया जा रहा है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि व्यापारी का अपहरण पहले से योजना बनाकर की गयी थी। हालांकि जांचकर्ता अभी भी इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि उनकी हत्या की योजना पहले से बन गयी थी अथवा नहीं। इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में सामने आए सभी पहलुओं की पहले बारीकी से जांच की गई। आरोपियों को पहले हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें, स्वप्न कामिला पश्चिमी मिदनापुर जिले के दियामातिया का रहने वाला थे। दत्ताबाद में उनकी सोने की दुकान थी। परिजनों का आरोप है कि 28 अक्टूबर को उन्हें उनकी दुकान से अगवा कर लिया गया था। विधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद न्यूटाउन के यात्रागाछी के बागजोला खालपार इलाके में झाड़ियों से उनका शव बरामद हुआ था।
इस घटना में मृतक के परिजनों ने राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन पर अपहरण और हत्या में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले बीडीओ के घर से कई गहने गायब हुए थे। आरोप है कि बीडीओ उसके बाद से ही दावा कर रहे थे कि गहने मृतक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर बेचे गए थे। आरोप है कि बीडीओ पहले इस बारे में पूछताछ करने के लिए स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर गए थे।
मृतक के परिवार का दावा है कि झगड़े के दौरान वह 28 अक्टूबर को अपनी नीली बत्ती वाली गाड़ी से दत्ताबाद आए थे। आरोप है कि उसी दौरान उन्होंने व्यवसायी को अपनी उसी गाड़ी में बैठाया। वहीं पुलिस सूत्रों का भी दावा है कि न्यूटाउन और साल्टलेक के कई सीसीटीवी फुटेज से यह बात स्पष्ट हो गया है कि राजगंज के बीडीओ 28 अक्टूबर को न्यूटाउन गए थे।
हालांकि बीडीओ ने अपने ऊपर लगे अपहरण और हत्या के सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज सही नहीं है और उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार को प्रशांत बर्मन ने संवाददाताओं के सामने दावा किया कि वह अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में न तो कोलकाता गए थे और न ही न्यूटाउन में उनका कोई घर नहीं है। पुलिस स्वर्ण व्यवसायी की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।