रविवार को दिनभर बंद रहेगा दूसरा हुगली ब्रिज, जानिए किन रास्तों से चलेगी गाड़ियां

16 घंटे के लिए ठप रहेगा विद्यासागर सेतु, ट्रैफिक के लिए पुलिस ने जारी की नई रूट प्लानिंग

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 09, 2025 00:10 IST

रविवार को कोलकाता और हावड़ा के बीच आवागमन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दूसरा हुगली ब्रिज यानी विद्यासागर सेतु रविवार को पूरे 16 घंटे के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय पुल के मरम्मत कार्य के लिए लिया गया है। सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। इस कारण कोलकाता और हावड़ा दोनों शहरों के ट्रैफिक सिस्टम पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।

मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा सेतु

कोलकाता पुलिस और हुगली रिवर ब्रिज कमिशन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि रविवार को विद्यासागर सेतु पर मरम्मत का काम किया जाएगा। पुल की स्टील संरचना और केबल्स के निरीक्षण के लिए यह कार्य जरूरी बताया गया है। इस दौरान भारी वाहनों के साथ-साथ निजी कार, टैक्सी और बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

ट्रैफिक के लिए जारी की गई वैकल्पिक मार्गदर्शिका

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं —

कोलाघाट या डानकुनी की ओर से कोलकाता आने वाले वाहन

- निवेदिता सेतु (बल्ली ब्रिज) के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे।

कोलकाता से हावड़ा जाने वाले वाहन

-हावड़ा ब्रिज या निवेदिता सेतु का उपयोग कर सकते हैं।

कोलकाता से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 की ओर जाने वाले यात्री वाहन

-काजिपाड़ा – अंदुल रोड – आलमपुर होकर सीधे हाईवे से जुड़ सकते हैं।

एजेसि बोस रोड से आने वाले वाहन

- टर्फ व्यू रोड से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग तक जाएंगे, फिर सेंट जॉर्ज गेट रोड और स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज पकड़ सकते हैं।

केपी रोड से आने वाले वाहन

- वाई प्वाइंट से घुमाकर 11 फरलांग रोड की ओर भेजे जाएंगे, फिर रेड रोड से हावड़ा ब्रिज तक जा सकेंगे।

मेट्रो में बढ़ सकती है भीड़, प्रशासन की अपील

पुल बंद रहने से आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यासागर सेतु कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। ऐसे में सड़कों पर जाम और मेट्रो ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ देखने को मिल सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रविवार को अनावश्यक यात्रा से बचें और अगर जरूरी हो तो निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुल को रात 9 बजे के बाद सामान्य रूप से खोल दिया जाएगा।

Prev Article
ऋचा घोष के सम्मान में आयोजित हुआ शानदार समारोह, प्रदान की गयी 'बंगभूषण' उपाधि
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: