राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा हेयर स्ट्रीट थाना में शिकायत दर्ज करवाने के 24 घंटे के अंदर ही सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने भी हेयर स्ट्रीट थाना में राज्यपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। इससे पहले बुधवार को राज्यपाल ने सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण बंद्योपाध्याय ने थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए पत्र लिखा है, उसमें सीवी आनंद बोस को 'राज्यपाल' के तौर पर उन्होंने संबोधित नहीं किया है।
बंद्योपाध्याय ने अपनी शिकायत में लिखा है, 'वह सीवी आनंद बोस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, जो राजभवन में रहते हैं।' उन्होंने राज्यपाल के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट बताया कि कब और किस जगह पर राज्यपाल ने वह टिप्पणी की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव पद्धति को लेकर विभिन्न मीडिया के सामने राज्यपाल आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।
15 नवंबर को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को हिंसा व भ्रष्टाचार मुक्त बनाना होगा। कल्याण बनर्जी का कहना है कि राज्यपाल इस तरह के बयान देकर जान-बुझकर चुनाव प्रक्रिया में घुसना चाहते हैं। बनर्जी ने इसे कानूनी तौर पर सजा मिलने जैसा अपराध करार दिया है।
Read Also| अब राज्यपाल ने कल्याण के नाम पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, MP ने पलटवार किया
कल्याण बनर्जी ने अपनी शिकायत में राज्यपाल बोस की ऐसी कई बयानों का उल्लेख किया है, जिसे वह उकसाने वाला और राजनैतिक रूप से प्रभावित बयान करार दे रहे हैं। गौरतलब है कि कल्याण बनर्जी के साथ राजभवन का संघर्ष गत शनिवार को शुरू हुआ, जब SIR के समर्थन में राज्यपाल ने विज्ञप्ति जारी की।
उसके बाद ही श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा के अपराधियों को राज्यपाल ने राजभवन में शरण दी है। राजभवन से उनको बंदूक-बम आदि हथियार दिए जा रहे हैं। इसके बाद राज्यपाल बोस और सांसद बनर्जी ने एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी। सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों और बम स्क्वॉड को बुलाकर राजभवन में तलाशी अभियान भी चलाया था।