जादवपुर यूनिवर्सिटी हरमनप्रीत कौर को D.Litt. की मानद उपाधि देगा। यह बात अब लगभग पूरी तरह से तय मानी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल और यूनिवर्सिटी के आचार्य सी.वी. आनंद बोस ने भी अपनी सहमति जता दी है। क्या दीक्षांत समारोह वाले दिन ही जादवपुर यूनिवर्सिटी भारत की पहली महिला विश्वकप विजेता की टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को D.Litt. की मानद उपाधि देगा?
क्या कोलकाता आएंगी हरमनप्रीत कौर?
News 18 की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्थायी उपाचार्य के तौर पर प्रो. चिरंजीव भट्टाचार्य ने अपना पदभार संभाला था। उसके बाद 7 नवंबर को दीक्षांत समारोह को लेकर की गयी यूनिवर्सिटी की बैठक में ही D.Litt. के संबंध में फैसला लिया गया। इस बैठक में फैसला लिया गया कि देश की पहली महिला विश्वकप विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल D.Litt. की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
हर साल 24 दिसंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाता है। बताया जाता है कि अगर किसी मशहूर हस्ती को D.Litt. की मानद उपाधि प्रदान की जाती है, तो उसके लिए विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता है। जादवपुर यूनिवर्सिटी के उपाचार्य चिरंजीव भट्टाचार्य के हवाले से बताया गया है कि इतने कम समय में विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन करना लगभग असंभव है। हालांकि हरमनप्रीत कौर दीक्षांत समारोह में कोलकाता आएंगी अथवा नहीं, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।