राज्य के 8 स्थानों पर ED का छापा

By अर्पिता हाजरा, Posted by: लखन भारती

Dec 01, 2025 15:14 IST

फिर राज्य में ईडी का अभियान। सूत्रों के अनुसार, बालू निर्यात मामले की जांच में सोमवार सुबह से एकसाथ राज्य के 8 स्थानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। कोलकाता के अलावा झाड़ग्राम गोपीबल्लवपुर, मुर्शिदाबाद में अभियान चल रहा है। गोपीबल्लवपुर में एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी हो रही है, कहा जा रहा है कि वह बालू व्यापार से जुड़ा है।

सुबह से ही केंद्रीय बलों के साथ जांच कर रही है एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट या ईडी। अब तक की जानकारी के अनुसार, ईडी के 40-50 अधिकारी विभिन्न टीमों में बंटकर कई व्यवसायियों के घरों में छापेमारी कर रहे हैं।

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, न्यू अलीपुर, अमर्हस्ट्रीट क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है। कोलकाता के अलावा झाड़ग्राम और मुर्शिदाबाद में भी अभियान चल रहा है। इससे पहले अक्टूबर के अंत में कोलकाता, झाड़ग्राम के लालगढ़, गोपीबल्लभपुर, पश्चिम बर्धमान के आसानसोल में बालू तस्करी मामले में छापेमारी की थी ईडी ने। उस समय 22 स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया था। ईडी सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ताओं ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए थे।

इसके बाद ही नवंबर की शुरुआत में बालू तस्करी मामले में गिरफ्तार हुए पहले व्यक्ति का नाम अरुण सराफ है। उनके खिलाफ 78 करोड़ रुपये की भ्रष्टाचार का मामला है, ईडी सूत्रों के अनुसार। इसके पहले सितंबर में अरुण के सॉल्टलेक के ऑफिस में भी छापेमारी की गई थी। इसके बाद सात घंटे की पूछताछ के बाद हावड़ा से उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पूछताछ कर नए साक्ष्यों के आधार पर ही आज का छापा मारा गया या नहीं।

Prev Article
चक्रवात ‘दितवाह’ का असर: दक्षिण बंगाल में ठंड अभी दूर
Next Article
अनिकेत महतो की पोस्टिंग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, राज्य सरकार ने दायर किया मामला

Articles you may like: