🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पिता मंसूर अली खान पटौदी की याद में इडेन गार्डेन पहुंची सोहा अली खान, क्यों किया 1974 टेस्ट का जिक्र?

क्या है पटौदी और इडेन गार्डन के बीच का कनेक्शन? क्या हुआ था 1974 के टेस्ट मैच में?

By Moumita Bhattacharya

Jan 05, 2026 19:10 IST

पिता के जन्म दिवस पर उन्हें याद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर और भारतीय क्रिकेट के लिजेंडरी पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान कोलकाता के इडेन गार्डन में पहुंची। इस दौरान सोहा खाली स्टेडियम में घूमी और उसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया।

इस पोस्ट में सोहा ने पिता के साथ इडेन गार्डन के जुड़ाव के बारे में बात की। साथ ही 1974 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में वेस्ट इंडिज के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार जीत का भी जिक्र किया। क्या है पटौदी और इडेन गार्डन के बीच का कनेक्शन? क्या हुआ था 1974 के टेस्ट मैच में?

सोहा अली खान का भावुक पोस्ट

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने पिता मंसूर अली खान पटौदी की यादों को साझा किया है। सोहा ने बताया कि इडेन गार्डेन और उनके पिता के बीच गहरा रिश्ता रहा है। यह स्टेडियम अपने-आप में कई यादों को संजोए हुए है।

अपने पोस्ट में सोहा ने लिखा है, 'आपके जन्म दिन पर अब्बा, मैं उस स्टैंड पर जाना चाहती थी जहां खेल आपको याद करता है। इडेन गार्डेन भले ही खाली हो लेकिन यह आपके लिए कभी चुप नहीं रहा है। इस मैदान पर खेलना आपको अच्छा लगता था। यहां आपने कई बार भारत की कप्तानी भी की है और शायद सबसे यादगार भी... जब दिसंबर 1974 में अजेय वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला गया था।'

क्या हुआ था उस टेस्ट में?

इस बारे में भी सोहा अली खान ने अपने पोस्ट में जिक्र किया है। दरअसल, दिसंबर 1974 को भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) की एक जोरदार गेंद आकर सीधे मंसूर अली खान पटौदी के चेहरे पर लगी। इस चोट में उनके गाल की हड्डी टूट गयी। वह रिटायर्ड हर्ट (Retired Hurt) हो गए लेकिन कुछ देर बाद फिर से मैदान पर लौटे।

इस बार कप्तानी करते हुए उन्होंने भारत को 85 रनों से जीत दिलायी। यह टेस्ट भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार जीतों में से एक बन गयी जो इडेन गार्डन में खेला गया था। सोहा ने लिखा है, 'यह मैच एक शेरदिल (या शायद बाघदिल) कप्तानी का उदाहरण बन गया। यह स्टैंड आपको आज भी याद करता है, एक क्रिकेटर के तौर पर। मैं आपको याद करती हूं अब्बा। हम दोनों यहां से हैं। हैप्पी बर्थडे अब्बा।'

Prev Article
शुभेंदु अधिकारी ने CEC ज्ञानेश कुमार को लिखा पत्र, ममता बनर्जी के सभी आरोपों को बताया निराधार
Next Article
सुनवाई के दौरान कई मुद्दों पर संदेह, ERO और AERO के संगठन ने राज्य के CEO को भेजा पत्र

Articles you may like: