🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

शुभेंदु अधिकारी ने CEC ज्ञानेश कुमार को लिखा पत्र, ममता बनर्जी के सभी आरोपों को बताया निराधार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ज्ञानेश कुमार को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने SIR प्रक्रिया में कई गड़बड़ियों का आरोप लगाया था।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 05, 2026 18:11 IST

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। चार पन्नों के इस पत्र में भाजपा नेता मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिफाइड रिवीजन (SIR) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को 'मनगढ़ंत' करार दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ज्ञानेश कुमार को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने SIR प्रक्रिया में कई गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। शुभेंदु अधिकारी ने उसी का जवाब देते हुए यह पत्र लिखा है।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने SIR की प्रक्रिया के बारे में जो भी शिकायतें की हैं वह पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। उन्होंने लिखा है कि वास्तव में चुनाव आयोग के यह कदम फर्जी वोटरों, अवैध घुसपैठियों को सामने ला रहा है, जिनके लिए तृणमूल सालों से चुनावों में धांधली कर रही है। SIR प्रक्रिया तृणमूल के सत्ता में लौटने के सपने के मरने का संकेत है।

ममता बनर्जी ने SIR की प्रक्रिया को 'बिना पूर्व योजना' के बताया था। इस दावे को शुभेंदु अधिकारी ने इस पत्र में खारिज कर दिया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'इस तरीके का इस्तेमाल फर्जी मतदाताओं, अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए किया जा रहा है। जो भारत के गणतंत्र को बचाने के लिए उठाए गए कदमों में से एक है।'

Read Also | ज्ञानेश कुमार को ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, किन बातों पर जतायी आपत्ति?

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने SIR की प्रक्रिया में ऑब्जर्वर नियुक्त करने और बूथ स्तरीय एजेंट (BLAs) को सुनवाई केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति न देने के फैसले पर खुलकर अपनी बात कही थी। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने उनके लगाए सभी आरोपों का विरोध किया है। उन्होंने जवाब देते हुए दावा किया, ‘ऑब्जर्वर निष्पक्ष नजरिए से नियुक्त किए गए हैं।’ सबसे बड़ी बात यह है कि शुभेंदु अधिकारी ने इस पत्र में मुख्यमंत्री ममता के लगाए सभी आरोपों को निराधार गलत बताया है।

तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने ज्ञानेश कुमार को लिखे विपक्षी पार्टी के नेता के पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बंगाल विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा, "शायद ज्ञानेश कुमार के पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। इसीलिए उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को फोन करके कहा होगा कि हम जवाब नहीं दे सकते। सारे आरोप सच हैं। इसके बदले में उन्होंने शुभेंदु को जवाबी पत्र लिखने को कहा होगा क्योंकि चुनाव आयोग को पूरी तरह से भाजपा पीछे से नियंत्रित कर रही है।"

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का दावा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR के बारे में चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में जो आशंकाएं जताई हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने इस बारे में अपने X हैंडल पर एक पोस्ट भी किया है। भाजपा नेता का कहना है कि SIR को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है।

Prev Article
नींद में छत का हिस्सा टूटकर सिर पर गिरा, वृद्धा की मौत, 2 घायल
Next Article
“43 जिलों की कमान बाहरी नेताओं के हाथ, जे पी नड्डा ने बंगाल BJP को दी रणनीतिक हिदायतें”

Articles you may like: