आधी रात को छत का एक हिस्सा टूट कर गहरी नींद में सो रही एक वृ्द्धा पर गिरी जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में एक बच्चा समेत 2 लोग घायल हो गए। सोमवार की अहले सुबह यह दुर्घटना कोलकाता के पार्कसर्कस के लोहापुल इलाके में समसुलहुदा रोड पर हुई। बताया जाता है कि जिस घर में यह दुर्घटना घटी वह काफी पुरानी इमारत थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराने और काफी जर्जर तीन मंजिला इमारत के पहले तल में परिवार के सदस्यों के साथ वृद्धा राबिया खातून सो रही थी। भोर के समय जब वह गहरी नींद में थी उसी समय छत से सीमेंट का बड़ा टुकड़ा टूट कर गिरा। कथित तौर पर वह टुकड़ा वृद्धा के सिर पर गिरा था जिस वजह से उनकी मौत हो गयी।
वहीं वृद्धा के ठीक बगल में उनका भाई सो रहा था जिसके पैरों की हड्डी टूट गयी। बताया जाता है कि इस हादसे में उसी कमरे में रह रहे करीब 10 वर्षीय एक बच्चा भी घायल हो गया है।
दुर्घटना के बाद घायलों के बचाव के लिए स्थानीय लोग पहुंचे। राबिया खातून को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर दी है।
पार्क सर्कस के इस पुराने जीर्ण मकान की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि मरम्मत के लिए कई बार मकान मालिक से अनुरोध तो किया गया था लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक स्थानीय लोगों ने थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी है।