पटाखे फोड़ने पर बच्चों और महिलाओं की पिटाई के आरोप पर विवाद, कूचबिहार एसपी का तबादला

तबादले का नोटिस गुरुवार को जारी हुआ, कौन हैं नए एसपी?

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 23, 2025 21:29 IST

कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य को पद से हटा दिया गया है। उन्हें सशस्त्र पुलिस बल (SAP) की तीसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। कूचबिहार के नए एसपी संदीप करार हैं। राज्य पुलिस ने कहा है कि यह एक नियमित तबादला है। हालांकि इस पुलिस अधीक्षक पर दिवाली की रात पटाखे फोड़ने पर बच्चों और महिलाओं समेत कुछ लोगों की पिटाई करने के आरोप लगे थे। इसी से विवाद शुरू हो गया था।

नवान्न ने गुरुवार को एक तबादला नोटिस जारी किया। नोटिस के अनुसार संदीप करार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पद से कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है। वहीं एस कुलदीप सुरेश को राज्य आईबी से संदीप के पद पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि दिवाली की रात सोमवार को करीब 12 बजे कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर 9 में कुछ स्थानीय लोग पटाखे जला रहे थे। वहीं पास में पुलिस अधीक्षक का बंगला था। पटाखों की आवाज से परेशान होकर कूचबिहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक 'हाफ पैंट और सैंडो शर्ट पहने, सिर पर रूमाल बांधे हुए बंगले से बाहर निकले। उन पर पटाखे फोड़ रहे कुछ स्थानीय बच्चों और महिलाओं की पिटाई करने का आरोप है। स्थानीय निवासी इस मामले को लेकर गुस्से में थे।

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबे समय से पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है। पालतू जानवरों को परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों को पटाखे फोड़ने से मना किया गया था। किसी के साथ मारपीट नहीं की गई।

Prev Article
देशभर में सबसे ज्यादा कोलकाता में हुई है करोड़ों रुपयों की आर्थिक धोखाधड़ी, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: