न्यू टाउन में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला हत्या के मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आयी हैं। अब तक इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों व्यक्ति में एक इस घटना में आरोपी बीडीओ प्रशांत बर्मन का ड्राइवर है। पुलिस लगातार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कई बड़ी जानकारियां हाथ लगी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या वाले दिन घटनास्थल पर कुल 6 लोग उपस्थित थे। इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दावा किया जा रहा है कि दोनों स्वीकार कर लिया है कि वह उस समय घटनास्थल पर ही मौजूद थे। ज़ी न्यूज की मीडिया रिपोर्ट में विधाननगर पुलिस के हवाले से दावा किया जाता है कि गिरफ्तार ड्राइवर दक्षिण बंगाल का निवासी है और बाकी 5 लोग उत्तर बंगाल के रहने वाले हैं।
6 लोगों ने मिलकर पीटा
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि घटना वाले दिन यानी 28 अक्तूबर को 6 लोगों ने मिलकर स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला को पीटा था। आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला है कि स्वर्ण व्यवसायी को सबसे पहले बीडीओ प्रशांत बर्मन ने ही अपनी बेल्ट, लात और घूंसों से पीटा था। इसके बाद अन्य आरोपियों ने उसे पीटा। बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था बल्कि सिर्फ चोरी हुए गहनों को बरामद करना था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब स्वर्ण व्यवसायी को पीटा जा रहा था, उस समय सिर के पीछे की तरफ चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गए। उनकी आंखों से खून निकलने जैसी स्थिति बन गयी थी। थोड़ी देर बाद ही समझ में आया कि उनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद उनके शव को एक नीली बत्ती वाली गाड़ी में रखकर ले जाया गया।
हत्या के बाद आरोपी बीडीओ ने कहा
पुलिस की पूछताछ में दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने आरोप लगाया कि पूरी घटना बीडीओ के आदेश से ही हो रही थी। इस घटना में शामिल हर एक व्यक्ति को बीडीओ ने समझाया था कि कुछ भी नहीं होगा और अगर कुछ हुआ तो वह संभाल लेंगे।
गौरतलब है कि स्वर्ण व्यापारी का 28 अक्टूबर को दत्ताबाद स्थित उनकी दुकान से अपहरण कर लिया गया था। उनके परिवार ने विधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में उनका शव न्यू टाउन के यात्रागाछी के बागजोला खालपार इलाके में एक झाड़ी से बरामद हुआ।