नए साल के पहले दिन का स्वागत पटाखों और आतिशबाजी के साथ की गयी लेकिन इसके बाद हवा की गुणवत्ता जो हुई, उसमें सांस लेने का मतलब है जहर पीना। जी हां, 31 दिसंबर की रात को कोलकाता में हवा की गुणवत्ता कुछ यहीं संकेत दे रही थी। हालांकि एक दिन बीतने के बाद हवा में घुले प्रदूषण की मात्रा में थोड़ी कमी तो आयी है लेकिन....
कोलकाता के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता यानी AQI 'बहुत खराब' से घटकर 'खराब' (Poor) श्रेणी में पहुंची है। हालांकि वायु प्रदूषण में आयी इस कमी को अभी भी संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। गुरुवार की रात को जादवपुर और सॉल्टलेक में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' थी। इसलिए भले ही यह कहा जाए कि कोलकाता में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ है लेकिन वास्तविकता में हवा की गुणवत्ता अभी भी खतरनाक ही बनी हुई है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी से यह पता चलता है कि हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा सुबह के समय ही खराब रहती है। दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे हवा में प्रदूषण की मात्रा में भी कमी आती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया जाता है कि भले ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन हवा की गुणवत्ता में कोई खास परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है।
शनिवार की सुबह 9 बजे कोलकाता के विभिन्न जगहों पर कितना रहा AQI?
* बालीगंज : 202
* विधाननगर : 167
* फोर्ट विलियम्स : 176
* जादवपुर : 260
* रवींद्रभारती : 243
* रवींद्र सरोवर : 135
* विक्टोरिया : 244
राहत की बात!
सुबह के समय हवा की गुणवत्ता भले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता हो लेकिन थोड़ी सी राहत की बात यह है कि दिन चढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में भी कमी आती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे बालीगंज का AQI 221 था वहीं शाम को 6 बजे AQI घटकर 213 हो गया था। उसी तरह से फोर्ट विलियम्स का AQI शुक्रवार की सुबह 6 बजे 203 दर्ज किया गया था जो शाम को घटकर 179 पर पहुंच गया था।
सॉल्टलेक और जादवपुर का AQI शुक्रवार की सुबह क्रमशः 303 और 304 दर्ज किया गया जिसे बेहद गंभीर स्तर का माना जाता है। दिन चढ़ने या यूं कहें शाम ढलने के साथ ही दोनों जगहों पर ही हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई। शाम को 6 बजे सॉल्टलेक और जादवपुर का AQI घटकर 278 और 176 पर पहुंच गया।
इन सभी जगहों में से सिर्फ विक्टोरिया मेमोरियल से सटे इलाके में हवा की गुणवत्ता चिंता बढ़ा रही है। बताया जाता है कि यहां AQI का स्तर भले ही कम हो जाता हो लेकिन हवा की गुणवत्ता उसके बावजूद बहुत खराब ही बनी रह रही है। शुक्रवार की सुबह विक्टोरिया का AQI 290 दर्ज किया गया था जो शाम को 6 बजे 270 हुआ। विक्टोरिया मेमोरियल के आसपास के इलाके में हवा की गुणवत्ता का उन्नत न होना ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की चिंता बढ़ा रहा है।