🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

जारी हुआ SIR के बाद मतदाता सूची का मसौदा, कैसे देखेंगे अपना नाम? जानिए यहां पूरी पद्धति

हम चरणबद्ध तरीके से बता रहे हैं कि कैसे आप अपना नाम मतदाता सूची के मसौदे में देख सकेंगे!

By Moumita Bhattacharya

Dec 16, 2025 11:53 IST

पश्चिम बंगाल की SIR 2026 के लिए वोटर लिस्ट का मसौदा (Draft) जारी कर दिया गया है। अगर आपको अभी तक यह समझने में परेशानी हो रही है कि कैसे जांचेंगे अपना नाम करेंगे? ऑनलाइन कैसे देखें कि मतदाता सूची के मसौदे में आपका नाम है अथवा नहीं? हम हैं न आपकी मदद करने के लिए। हम आगे चरणबद्ध तरीके से बता रहे हैं कि कैसे आप अपना नाम मतदाता सूची के मसौदे में देख सकेंगे!

कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कैसे देखें?

अगर आप कम्प्यूटर या लैपटॉप से अपना नाम मतदाता सूची के मसौदे में जांच रहे हैं तो https://www.eci.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट खुल जाएगी।

सबसे ऊपर दाईं ओर आपको एक बॉक्स दिखेगा जिस पर SIR-2026 लिखा होगा। उसके ठीक बगल में हरे, नीले और गहरे गुलाबी रंग के तीन बॉक्स हैं। गहरे गुलाबी रंग के बॉक्स पर ‘Search your name in E-Roll’ लिखा है। उस बॉक्स पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा।

उस पेज पर लिखा है ‘Search by EPIC’ यानी वोटर कार्ड की मदद से खोजें, ‘Search by Details’ यानी डिटेल्स से खोजें और ‘Search by Mobile’ यानी मोबाइल से खोजें। ‘earch by EPIC’ पर क्लिक करने पर EPIC नंबर डालने के लिए एक बॉक्स खुलेगा। वहां अपना EPIC नंबर यानी वोटर कार्ड नंबर डालें।

उसके आगे वाले बॉक्स में ‘Select Your State’ पर जाएं और अपना राज्य चुनें। Captcha Code को गौर से देखें और उसके सामने वाले बॉक्स में Captcha डालें। उसके बाद ‘Search’ पर क्लिक करें। आपको अपना नाम सभी डिटेल्स के साथ दिख जाएंगा।

आप चाहें तो ‘Search by Details’ या ‘Search by Mobile’ का विकल्प भी चुन सकते हैं। लेकिन मोबाइल नंबर अगर वोटर कार्ड से लिंक नहीं है तो ‘Search by Mobile’ विकल्प में आपका नाम नहीं दिखेगा। वहीं ‘Search by Details’ में कुछ जानकारी देने के बाद आपको आपकी जानकारियां दिखाई देने लगेंगी। मतदाता सूची के मसौदे में अपना नाम ढूंढने के लिए Epic नंबर से ढूंढने का विकल्प ही सबसे आसान माना जा रहा है।

मोबाइल फोन से कैसे देखें?

अगर आप अपने मोबाइल फोन पर मतदाता सूची का मसौदा देखना हैं तो Apple Store या Google Play Store पर जाकर ECINET ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद आप ऊपर बताए गए हर चरण पर ठीक उसी तरह से आगे बढ़ते रहे जैसा कम्प्यूटर या लैपटॉप पर करने के लिए कहा गया है।

नाम मसौदा में है तब सुनवाई के लिए बुलाया जा सकता है

अगर आपका नाम मतदाता सूची के मसौदा में है तब भी आपको सुनवाई के लिए बुलाया जा सकता है। क्योंकि मसौदा सूची एन्यूमरेशन फॉर्म भरने के आधार पर तैयार की जाती है। आपने सही नियमों के आधार पर फॉर्म भरा है इसलिए आपका नाम मसौदा सूची में आ गया है। अगर 2002 के SIR से लिंकेज नहीं मिलता है तो आपको बुलाया जा सकता है। इसलिए उन 11 दस्तावेजों को में किसी एक को अपने पास सुरक्षित जरूर रखें।

Prev Article
कोलकाता में फिर से तापमान पहुंचा 15 डिग्री सेल्सियस पर, कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल?
Next Article
कब से शुरू होगी SIR की सुनवाई की प्रक्रिया? कहां होगी सुनवाई? जानिए विस्तार से यहां

Articles you may like: