13 दिसंबर को कोलकाता सॉल्टलेक स्टेडियम (युवा भारती) में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का G.O.A.T. इंडिया टूर की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था और हंगामा मचा था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ सस्पेंड करने की खबरें भी सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कदम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही उठाया गया है।
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस के DG राजीव कुमार और विधाननगर के पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सूत्रों का दावा है कि विधाननगर कमिश्नरेट के DCP अनीश सरकार को विभागीय जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोप लगाया जा रहा है कि घटना वाले दिन प्रबंधन की लापरवाही और तालमेल की कमी थी। इसीलिए कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
क्या-क्या कदम उठाए गए हैं?
* राज्य पुलिस के DG राजीव कुमार को 24 घंटे के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
* विधाननगर पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
* घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद DCP अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
* युवा और खेल विभाग के मुख्य सचिव राजेश कुमार सिन्हा से घटना का विवरण देने के लिए कहा गया है।
* युवा भारती स्टेडियम के CEO देवकुमार नंदन को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही घटना की पूरी जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की गई है। टीम में पीयूष पांडे (IPS), जावेद शमीम (IPS), सुप्रतिम सरकार (IPS), मुरलीधर (IPS) शामिल हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि घटना की सच्चाई और जिम्मेदारी का पता लगाने के लिए पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।