राज्य के खेल मंत्री के पद से अरूप विश्वास ने पदत्याग करने की इच्छा जतायी है। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भी लिया है। पत्र में उन्होंने पद से मुक्त करने का आवेदन किया है। बता दें, 13 दिसंबर को कोलकाता सॉल्टलेक स्टेडियम (युवा भारती) में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का G.O.A.T. इंडिया टूर की शुरुआत हुई थी।
इस कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था और हंगामा मचा था। इस वजह से न सिर्फ देश भर में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कोलकाता की बहुत बदनामी हुई है। अब इस घटना में राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने अपने पद से इस्तीफा देने का आवेदन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा हुआ एक पत्र वायरल हुआ है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि मंत्री अरूप विश्वास ने उसे खुद लिखा है। तृणमूल के एक नेता ने सोशल मीडिया पर इस पत्र का उल्लेख करते हुए पोस्ट तो किया है लेकिन अभी तक अरूप विश्वास ने खुद अथवा तृणमूल कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उनके पदत्याग को स्वीकार कर लेने की संभावना काफी प्रबल मानी जा रही है।
बता दें, 13 दिसंबर को युवा भारती में हजारों रुपए खर्च कर फैंस ने टिकट खरीदा था लेकिन स्टेडियम में प्रवेश करने के बाद उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं दिख सकी थी। आरोप लगाया जा रहा था कि मैदान में मंत्री, VVIP और सेलिब्रिटिज की भीड़ ने मेसी को घेर लिया था। जिन फैंस ने हजारों रुपए खर्च कर इस इवेंट को सफल बनाया था उन्हें ही वंचित करने का आरोप लगाया गया था।
आम लोगों का गुस्सा मंत्री अरूप विश्वास पर फूटा क्योंकि उन्हें मेसी की कमर में हाथ डालकर लगातार घूमते हुए देखा गया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह कैमरा के सामने लगातार विभिन्न पोज में मेसी के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आएं। सोशल मीडिया पर जैसे ही वह तस्वीरें सामने आयीं लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच गया।
खेल मंत्री अरूप विश्वास को भी आम जनता के कटाक्ष का सामना करना पड़ा और न ही राज्य सरकार इससे बच सकी। ऐसी स्थिति में अब अरूप विश्वास द्वारा पदत्याग करने की इच्छा जताने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस पत्र को स्वीकार कर लिया जा सकता है।