जादवपुर यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में नहीं शामिल होंगी हरमनप्रीत कौर, क्यों? क्या बतायी गयी वजह?

हरमनप्रीत कौर इस उपाधि को स्वीकार करने 24 दिसंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी नहीं आएंगी। पर क्यों? अचानक ऐसा क्या हुआ कि हरमनप्रीत कौर ने आने से इनकार कर दिया?

By Moumita Bhattacharya

Dec 02, 2025 15:52 IST

पहली बार भारत को ICC महिला विश्व कप में जीत दिलाकर टीम इंडिया को चैम्पियन का दर्जा दिलाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा योगदान रहा है। इस वजह से ही जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) ने हरमनप्रीत कौर को इस साल D.Litt की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला लिया था।

इस बारे में सारी तैयारियां भी की जा चुकी थी। राज्यपाल यानी विश्वविद्यालयों के आचार्य सीवी आनंद बोस ने भी उनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी थी। लेकिन हरमनप्रीत कौर इस उपाधि को स्वीकार करने 24 दिसंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी नहीं आएंगी। पर क्यों? अचानक ऐसा क्या हुआ कि हरमनप्रीत कौर ने आने से इनकार कर दिया?

क्यों नहीं आ रही हैं हरमनप्रीत कौर?

इस बारे में जादवपुर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि BCCI यानी बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को कोलकाता आने की अनुमति नहीं दी है। इस वजह से वह जादवपुर यूनिवर्सिटी नहीं आ पा रही हैं। इस बारे में जेयू के उपाचार्य चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि हरमनप्रीत कौर जादवपुर यूनिवर्सिटी आने के लिए तैयार भी थी लेकिन BCCI ने उन्हें आने की अनुमति नहीं दी।

इस वजह से वह D.Litt की मानद उपाधि को स्वीकार करने के लिए नहीं आ रही हैं। उनकी नहीं आने की वजह से D.Litt की मानद उपाधि प्रदान करने के लिए जो स्पेशल कॉन्वोकेशन आयोजित होने वाला था, उसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि भट्टाचार्य ने बताया कि सामान्य छात्रों के लिए वार्षिक दिक्षांत समारोह आयोजित होगा।

मुख्य अतिथि होंगे AICTE के चेयरमैन

वहीं यूनिवर्सिटी ने AICTE के चेयरमैन टी जी सीताराम का नाम दिक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तय किया है। एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने पहले प्राथमिकता के आधार पर पांच नामों पर चर्चा की थी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी, ISRO के पूर्व चेयरमैन एस सोमनाथ, DRDO के चेयरमैन समीर वी कामत, IIT खड़गपुर के डायरेक्टर सुमन चक्रवर्ती और अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) के CEO शिवकुमार कल्याणरमन शामिल थे। हालांकि इनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं होने की वजह से सीताराम को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने पर फैसला लिया गया है।

रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर नहीं निकला कोई नतीजा

सोमवार को यूनिवर्सिटी में एक ऑनलाइन बैठक की गयी जिसमें एग्जीक्यूटिव काउंसिल और अन्य सभी शामिल हुआ। इस बैठक का एजेंडा नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति का था, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका। बता दें, नवंबर 2024 में तत्कालीन रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु के रिटायर होने के बाद से ही पद खाली है। वर्तमान में इसमें कार्यवाहक रजिस्ट्रार के तौर पर इंद्रजीत बनर्जी कार्यरत हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो गया।

Prev Article
कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे के सामने की मस्जिद को लेकर शमिक भट्टाचार्य ने पूछा सवाल, जवाब देने से कतराते दिखे मंत्री
Next Article
BLO अधिकार सुरक्षा कमेटी का विरोध-प्रदर्शन, CEO ऑफिस के सामने मचा हंगामा

Articles you may like: