सोमवार की शाम को राजधानी दिल्ली में लाल किला जैसे संवेदनशील इलाके में हुए विस्फोट के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
वहीं इस विस्फोट के बाद देश के सभी मेट्रोपॉलिटन शहरों को हाई अलर्ट जारी किया गया है जिसमें महानगर कोलकाता भी शामिल है। सोमवार की रात से ही कोलकाता के कई प्रमुख जगहों रेलवे स्टेशनों आदि पर नाका चेकिंग की जा रही है।
लेकिन अब सिर्फ कोलकाता ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में भी नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सीमावर्ती इलाके और कई जगहों पर पहरेदारी को बढ़ा दिया गया है। ऐसी स्थिति में रविवार को इडेन-गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच होने वाला है। इस वजह से कोलकाता पुलिस से लेकर जिला पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा में कोई चुक नहीं करना चाहते हैं।
रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती इलाकों पर खास निगरानी
हावड़ा स्टेशन और सियालदह स्टेशन पर RPF और GRP संयुक्त रूप से कड़ी निगरानी कर रही है। स्टेशन परिसर में प्रवेश कर रही हर एक गाड़ी की जांच की जा रही है। सिर्फ रेलवे पुलिस ही नहीं बल्कि स्निफर डॉग की मदद से यात्रियों के सामानों, उनके बैग और ट्रेन के कोच की जांच भी की जा रही है। बताया जाता है कि इसी तरह से दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की जोरदार नाका चेकिंग
हावड़ा ब्रिज और रेलवे स्टेशन के बाहर हावड़ा सिटी पुलिस की नाका जांच शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर हुगली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ाई जा रही है। बताया जाता है कि मुर्शिदाबाद के फरक्का स्टेशन पर भी रेल पुलिस ने विशेष तलाशी अभियान चलाया है। बैरकपुर पुलिस और कमिश्नरेट के अधीन कल्याणी एक्सप्रेसवे, न्यू बैरकपुर, सोदपुर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण रास्तों पर भी पुलिस नाका चेकिंग कर रही है।
इसके अलावा राज्य के सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों की सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ी कर दी गयी है। सभी प्रमुख रास्तों पर गाड़ियों को खड़ी करके उनकी अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है। सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को भी सख्त कर दिया है, ताकि सीमापार से कोई घुसपैठ न कर सकें।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल की सुरक्षा को भी कड़ा किया गया है। तेनजिंग नोरगे बस टर्मिनस, सिलिगुड़ी जंक्शन, एनजेपी रेलवे स्टेशन समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर स्निफर डॉग लाकर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को दिल्ली में लाल किला के सामने विस्फोट की घटना में अब तक कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि इस धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर लगभग 12 और घायलों की संख्या 26 हो गयी है। इसके बाद ही देश भर में नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।