दक्षिण पूर्व रेलवे की इस डिवीजन में 6 दिनों के लिए होने वाली है रेल सेवाएं प्रभावित

20 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे की आद्रा डिवीजन में रेल सेवाएं अगले कुछ दिनों के लिए प्रभावित होने वाली हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 21, 2025 16:19 IST

निर्माण कार्य और मरम्मत संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 6 दिनों के लिए अपनी एक शाखा में ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का फैसला लिया है। इसके साथ कुछ ट्रेनों की समय सूची में बदलाव और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे। बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व रेलवे की आद्रा डिवीजन में रेल सेवाएं अगले कुछ दिनों के लिए प्रभावित होने वाली हैं।

आइए जान लेते हैं, कौन सी ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी -

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  2. आद्रा-भाबा-आद्रा मेमू पैसेंजर

रूट परिवर्तित

  1. झाड़ग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस - 24 अक्तूबर को यह ट्रेन बोकारो से धनबाद के बीच नहीं चलेगी।
  2. वर्धमान-हाटिया-वर्धमान मेमू एक्सप्रेस - 24 अक्तूबर को गोमो से हाटिया के बीच नहीं चलेगी।
  3. आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू - 23 अक्तूबर को आद्रा से पुरुलिया के बीच नहीं चलेगी।

रिशेड्यूल

  1. बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस - 26 अक्तूबर को बक्सर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट बाद खुलेगी।
  2. धनबाद-बांकुड़ा मेमू - 26 अक्तूबर को धनबाद स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट बाद खुलेगी।
  3. खड़गपुर-हाटिया एक्सप्रेस - 23 अक्तूबर को खड़गपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा बाद खुलेगी।
Prev Article
अवैध पटाखे फोड़ने के आरोप में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, 800 किलो से ज्यादा जब्त हुए अवैध पटाखे
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: