CESC कार्यालय के ट्रांसफार्मर में आग

By तुहीना मंडल, Posted by: लखन भारती.

Nov 09, 2025 14:41 IST

सात बजे सुबह चांदनी चौक में आग। रविवार को चांदनी चौक इलाके में स्थित CESC ऑफिस के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटना सुबह साढ़े सात बजे हुई। आग लगने के बाद वहाँ विस्फोट की आवाज सुनाई दी। खबर दमकल विभाग को दी गई। तुरंत ही कई दमकल इंजन घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ समय के प्रयास के बाद आग को काबू में कर लिया गया। यह जांच की जा रही है कि कहीं कोई चिनगारी अभी बची तो नहीं है।

आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। दमकलकर्मी बताते हैं कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आग को जल्दी नियंत्रण में ला लिया गया है। बड़े खतरे को टाल दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तीन दिन पहले लालबाजार के पास एक गोदाम में आग लग गई थी। लंबे समय की कोशिश के बाद उस आग पर काबू पाया गया। उस आग को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल कर्मचारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

Prev Article
कोलकाताः बार के नाम पर वेश्यावृत्ति का खेल... बंगाल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 1 करोड़ नकद बरामद
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: