बालू तस्करी मामले की जांच में कोलकाता समेत राज्य के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

बताया जाता है कि पहले शेख ग्रामीण पुलिस की नौकरी किया करता था। लेकिन बाद में पुलिस की नौकरी छोड़कर खुद का बालू का व्यवस्था शुरू किया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 12:03 IST

बालू तस्करी मामले में गुरुवार की सुबह-सुबह एनफोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) ने कोलकाता, झारग्राम और आसनसोल समेत राज्य भर के कुल 7 ठिकाने पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार कोलकाता के बेंटिंग स्ट्रीट, झारग्राम के लालगढ़ और गोपीवल्लभपुर व आसनसोल में मुर्गाशोल जैसे इलाकों पर केंद्रीय जांच संस्था ईडी का छापा पड़ा है।

कुछ दिनों पहले ही झारग्राम के गोपीवल्लभपुर में शेख जहिरुल अली नामक एक व्यक्ति के घर पर बालू तस्करी के मामले में ईडी ने छापेमारी की थी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बालू के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। बताया जाता है कि पहले शेख ग्रामीण पुलिस की नौकरी किया करता था। लेकिन बाद में पुलिस की नौकरी छोड़कर खुद का बालू का व्यवस्था शुरू किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बाद ही धीरे-धीरे उसकी आय में भी वृद्धि होने लगी।

शेख के घर पर छापेमारी के करीब 1 माह बाद से एक बार फिर से ईडी की राज्य भर के 7 ठिकानों पर छापेमारी को जानकारी काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही नगरनिगमों में बहाली के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में भी ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें राज्य के मंत्री सुजीत बसु के सॉल्टलेक स्थित ऑफिस और उनके बेटे के रेस्तरां समेत और भी कई ठिकाने शामिल हैं।

Prev Article
वीकेंड पर बारिश का अनुमान, प्लान फेल हो सकता है
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: