अवैध हुक्का पार्लर का किया विरोध तो बुजुर्ग को जमीन पर पटककर पीटा

मालिक को न पाकर बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की गई। कैफे मालिक की भूमिका सवालों के घेरे में है।

By शुभ्रजीत चक्रवर्ती, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 27, 2025 18:53 IST

मोमो की दुकान और कैफे की आड़ में अवैध हुक्का पार्लर चलाने का आरोप। मकान मालिक ने इसका विरोध किया तो सोमवार को कुछ बदमाशों ने उनके घर पर हमला कर दिया। आरोप है मालिक को न पाकर बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की गई। कैफे मालिक की भूमिका सवालों के घेरे में है। दक्षिण कोलकाता के प्रिंस अनवार शाह रोड की बतायी जाती है। कोलकाता महानगर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठे हैं।

इलाके में एक मोमो की दुकान है जहां मोमो के अलावा अन्य कई तरह का खाना भी मिलता है। आरोप है कि उसी दुकान में अवैध हुक्का पार्लर चलाया जाता है। मकान मालिक ने इसे लेकर बार-बार आपत्ति भी जतायी थी। रविवार को उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। पलटवार करते हुए कैफे मालिक ने शिकायत दर्ज करवायी है कि मकान मालिक अनुबंध के बाहर अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहे हैं। रुपए न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है।

बताया जाता है कि रविवार की रात को दोनों तरफ से लेक थाने में शिकायत दर्ज हुई। आरोप है कि सोमवार को 188/14ए, प्रिंस अनवार शाह रोड के कैफे से सटे घर में घुसकर बदमाशों ने घर के सिक्योरिटी गार्ड की मारपीट की।

आरोप है कि मारपीट से पहले दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खराब कर दिया गया। आरोप है कि बुजुर्ग को मारते हुए बदमाश बगल के घर के सामने ले गए। उसी घर के कैमरे में मारपीट का दृश्य कैद हुआ। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

Prev Article
चुनाव आयुक्त ने कर दी घोषणा, कल से बंगाल समेत 12 राज्यों में शुरू हो रहा SIR
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: