उत्तरपाड़ा के एक निजी स्कूल में लगी आग, आग बुझाने का इंतजाम नहीं

अभिभावकों ने बुनियादी ढांचे पर उठाए सवाल।

By Debarghya Bhattacharya, Posted by: Shweta Singh

Oct 08, 2025 18:07 IST

हुगली के उत्तरपाड़ा के भद्रकाली शिवतला में जीटी रोड स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बुधवार सुबह कक्षाओं के दौरान आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुप्रबंधन और लापरवाही का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल के समय अचानक धुआं निकलते देखा। साथ ही उन्हें जलने की तेज गंध आने लगी। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के अधिकारी कृपासिंधु डे ने बताया कि जब वे पहुंचे तो उन्हें आग की लपटें नहीं दिखाई दीं। दमकल विभाग का अनुमान है कि यह घटना एसी के आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।

आग लगने के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।हालांकि अभिभावकों की शिकायत है कि ऐसी स्थिति में भी बच्चों को बाहर निकालने के बजाय अंदर ही रखा गया। इसके अलावा स्कूल में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है। अग्निशमन यंत्र भी नहीं हैं। अभिभावकों ने इस पर भी नाराजगी जताई है। आग की खबर मिलने पर उत्तरपाड़ा के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तापस मुखर्जी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैं स्कूल प्रशासन से बात करूंगा कि तीन साल से स्कूल चल रहा है फिर भी अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था क्यों नहीं की गई है।"

Prev Article
दुर्गा नहीं, लक्ष्मी ही मुख्य उपासक हैं
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: