दुर्गा नहीं, लक्ष्मी ही मुख्य उपासक हैं

तारकेश्वर का यह क्षेत्र अपनी विविध प्रकाश व्यवस्था और थीम के लिए प्रसिद्ध है

By Dibyendu Sarkar, Posted by: Shweta Singh

Oct 06, 2025 22:48 IST

तारकेश्वर। दुर्गा पूजा के बाद इस साल लक्ष्मी पूजा का एक अलग ही अंदाज है। तारकेश्वर के राणाबांध और बेलबांध इलाकों में लोग लक्ष्मी पूजा में डूबे हुए हैं। तारकेश्वर का यह इलाका अपनी रोशनी और विविध थीम के लिए प्रसिद्ध है।

लक्ष्मी पूजा एक सप्ताह तक चलती है। पूजा के साथ-साथ पारंपरिक राणाबांध मेला भी एक सप्ताह तक चलता है। इन कुछ दिनों में हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। सब कुछ भूलकर लोग लक्ष्मी की पूजा में डूब जाते हैं। तारकेश्वर के नाइटामाल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के गांवों में दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाती।

कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र की आम जनता लक्ष्मी की पूजा में डूबी रहती है। तारकेश्वर के जगन्नाथपुर, राणाबांध और बेलबांध इलाकों में दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाती। लोग घर-घर जाकर लक्ष्मी पूजा में भाग लेते हैं। वहीं इस इलाके के क्लब पिछले 50 सालों से लक्ष्मी पूजा मनाते आ रहे हैं।

क्लबों की पहल पर इस क्षेत्र में लगभग 16 पूजाओं का आयोजन किया जाता है और प्रत्येक पूजा से लाखों रुपये का दान प्राप्त होता है। थीम में बदलाव किया जा सकता है। इस बार सभी क्लबों के पूजा मंडपों से विभिन्न सामाजिक जागरूकता संदेश दिए गए हैं।

पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा की विविध थीम इतनी आकर्षक हो गई है कि न केवल हुगली जिले से बल्कि हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और बर्दवान सहित आसपास के कई जिलों से भी लाखों लोग इसमें शामिल होते हैं। यह मेला सात दिनों तक चलता है। मेले के सुचारू संचालन के लिए तारकेश्वर पुलिस स्टेशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

यहाँ की नाइटामाल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान शेख अक्कास ने कहा, "यहां के सबसे दिलचस्प त्योहारों में से एक देवी कमला की पूजा है। दुर्गा पूजा की बजाय यहां अनगिनत लोग लक्ष्मी पूजा मनाते हैं।"हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा, "हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। राणाबांध इलाके में लक्ष्मी पूजा के दौरान काफी भीड़ होती है। कई पूजाएं होती हैं। इसलिए सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।"

Prev Article
पुलिस कर्मी पर नशे की हालत में ड्यूटी कर 'वर्दी का अपमान' करने का आरोप, किया गया क्लोज
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: