मैट्रिमॉनी साइट पर प्रोफाइल बनाया है? बहुत सावधान रहें, हुगली में शादी के नाम पर लाखों की ठगी

जांच पड़ताल करने के बाद मैनेजर के रूप में अपना परिचय देने वाले अभिषेक राय नाम के झारखंड के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

By सायनी जोआरदार, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 16, 2025 22:03 IST

हुगली। मैट्रिमॉनी साइट पर हाई प्रोफाइल व्यापारी का परिचय देकर हुगली की युवती से 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी। मंदारमणि से गिरफ्तार हुआ गिरोह का मुख्य सरगना। इस मामले में कुल तीन लोगों को हुगली जिले की ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जामिर अब्बास (37) है जो हुगली के खानाकुल का निवासी है।

पिछले जुलाई महीने में इस धोखाधड़ी गिरोह से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक व्यक्ति झारखंड के देवघर का निवासी है। कोलकाता के गड़िया में उसका फ्लैट है। दूसरे व्यक्ति का घर खानकुल में है। पुलिस को पता चला है कि वह जामिर के मैनेजर का परिचय देकर धोखाधड़ी का धंधा चलाता था।

गुरुवार को हुगली ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 26 मई को हुगली के साइबर क्राइम थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि मैट्रिमॉनी साइट पर अनुपम राय नाम के एक व्यापारी से उसकी पहचान हुई। उसने शादी का प्रस्ताव भी दिया। यहां तक कि युवती के परिवार से भी मिला।

युवती की शिकायत के अनुसार इस साल के जनवरी महीने में उस युवक ने युवती को बताया कि जीएसटी और इनकम टैक्स संबंधी मामलों में उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया है। इसलिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है।

इसके बाद बड़ी चालाकी से बहाने बना कर कुल पांच बैंक अकाउंट से 44 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसने मैट्रिमॉनी साइट से अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। बातचीत भी बंद कर दी। युवती समझ गई कि वह जाल में फंस गई है। इसके बाद वह 6 मई को हुगली ग्रामीण पुलिस के साइबर थाने गई।

जांच पड़ताल करने के बाद मैनेजर के रूप में अपना परिचय देने वाले अभिषेक राय नाम के झारखंड के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने के बाद 9 मई को देर रात खानाकुल से जाहिर अब्बास नाम के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस अनुपम राय को खोज रही थी।

मंदारमणि के एक रिसॉर्ट से अनुपम राय उर्फ जामिर अब्बास को गिरफ्तार किया गया। चंदननगर अदालत में पेश करने पर उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया।

Prev Article
आरामबाग में 2 दिनों से बंद हैं निजी बस सेवाएं, ऑटो-टोटो पर दोगुना किराया मांगने का आरोप
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: